2023 में कितना बदला आपका WhatsApp, जानें साल के 5 बेस्ट Features
Tech News Dec 23 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
कितने लोग चलाते हैं वॉट्सऐप
पूरी दुनिया में वॉट्सऐप के 2 बिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। उनके लिए कंपनी हर साल कुछ न कुछ नए फीचर्स ऐड करती है। इस साल भी कई बेहतरीन फीचर्स जोड़े गए हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
इस साल कितना बदला वॉट्सऐप
सोशल मीडिया वॉट्सऐप ने इस साल सिक्योरिटी और प्राइवेसी को ध्यान में रखकर कई नए अपडेट दिए हैं। 5 सबसे बढ़िया फीचर्स में चैट लॉक, साइलेंट अननोन कॉल्स शामिल हैं।
Image credits: freepik
Hindi
WhatsApp फीचर नंबर-1
इस साल वॉट्सऐप पर एचडी फोटो और वीडियो शेयर का ऑप्शन दिया गया है जो यूजर्स को काफी हद तक ओरिजनल क्वॉलिटी में फोटो भेजने की सुविधा दे रहा है। पहले ऐसा नहीं था।
Image credits: Getty
Hindi
WhatsApp फीचर नंबर-2
अब वॉट्सऐप पर गलत भेजे गए मैसेज को 15 मिनट तक एडिट कर सकते हैं। इससे पहले एडिट का ऑप्शन कंपनी ने नहीं दिया था, यूजर्स को दोबारा मैसेज टाइप करना पड़ता था।
Image credits: Getty
Hindi
WhatsApp फीचर नंबर-3
इम्पोर्टेन्ट और Saucy चैट्स के लिए अब वॉट्सऐप पर चैट लॉक फीचर भी दे दिया गया है। जिसे हाइड कर सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
WhatsApp फीचर नंबर-4
इस साल वॉट्सऐप में Passkeys ऐड हुआ, जोट्रेडिशनल मेथड के साथ ऐप में लॉगिन की सुविधा देता है। आप मोबाइल के फेसिअल, फिंगरप्रिंट के अलावा Passkeys सेट कर लॉगिन कर सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
WhatsApp फीचर नंबर-5
अब वॉट्सऐप पर मल्टीपल अकाउंट लॉगिन फीचर मिल गया है, यानी एक ही ऐप पर 2 अलग-अलग अकाउंट ओपन कर सकते हैं। इसके लिए फोन में दो सिम कार्ड होने चाहिए, तभी ओटीपी पता चलेगा।