2024 में AI के इंटीग्रेशन से रोबोट्स ज्यादा स्मार्ट हो जाएंगे। अब छोटे मोटे ऑटोमेशन ही नहीं बल्कि कई बेहतर फैसले लेने की क्षमता बढ़ सकती है। बदले माहौल में वे खुद को ढाल पाएंगे।
रोबोटिक्स की सबसे बड़ी चुनौती इंसान और रोबोट में तालमेल है। अब कोलोबेरिटिव रोबोट आ रहे हैं, जो इंसान के साथ काम करेंगे। नए सेंसर-मशीन लर्निंग एलगॉरिदम माहौल को बेहतर बनाएंगे।
रोबोट लोहे या मजबूत चीजों से बनते थे, लेकिन अब लचीलापन देखने को मिल रहा है। प्रकृति से प्रेरित सॉफ्ट रोबोट मेडिकल, बच्चों से जुड़े काम में यूज होंगे, जिससे नुकसान की आशंका कम हो।
स्वार्म रोबोट में बहुत से रोबोट मिलकर काम करेंगे। ऐसे में उम्मीद है कि 2024 में इन्हें काम करते देखने को मिलेगा। खेती उद्योग, पर्यावरण निगरानी जैसे काम में इंसानों की मदद करेंगे।
2024 में रोबोटिक सिस्टम और एज कम्प्यूटिंग मिलकर काम करते नजर आ सकते हैं। इससे रोबोट रियल टाइम फैसले ले पाएंगे और कई ऐप्लिकेशन्स में बदलाव आ सकता है।
मेडिकल रोबोटिक्स बड़ा क्षेत्र है। इसमें रोबोटिक्स की संभावनाएं, डिमांड ज्यादा है। 2024 में रोबोटिक की मदद से सर्जरी, रिहैबिलिटेशन, डायग्नोसिस जैसे क्षेत्रों में बदलाव आ सकते हैं।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रोबोटिक साइबर सुरक्षा में मदद करते नजर आ सकते हैं।सुरक्षा तंत्रों का अभिन्न अंग बनकर निगरानी तंत्र का हिस्सा बन सुरक्षित माहौल दे सकते हैं।
रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन (RPA)बिजनेस में ज्यादा इस्तेमाल हो सकते हैं। कंपनियां रोबोट से काम कराना चाहती हैं। RPA मशीन लर्निंग, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग तकनीकों से जुड़ रहे हैं।
ऊर्जा क्षेत्र में भी रोबोटिक्स मदद कर सकता है। रेन्यूबल एनर्जी में रोबोटिक ऐप्लिकेशन को 2024 में गति मिल सकती है।सौर पैनल से लेकर विंड टरबाइन के रखरखाव में रोबोट की अहम भूमिका होगी