Hindi

Jio के रिचार्ज पर पाएं 1 हजार रु. का कैशबैक, 31 दिसंबर तक ऑफर

Hindi

जियो का कैशबैक ऑफर

नया साल आने से पहले तमाम कंपनियां यूजर्स को नए-नए ऑफर्स दे रही है। जियो भी इसमें शामिल है। जो 1,000 रुपए का कैशबैक पाने का मौका दे रही है। ऑफर 31 दिसंबर तक वैलिड है।

Image credits: Facebook
Hindi

क्या है Jio का कैशबैक ऑफर

जियो यूजर्स Mobikwik, TatNeu जैसे ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म से अपने जियो नंबर को रिचार्ज कर 1,000 रुपए तक का कैशबैक पा सकते हैं। ये ऑफर जियो के सभी प्लान पर मिल रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

जियो रिचार्ज पर रिवार्ड्स पाएं

जियो का रिचार्ज अगर आप फोन-पे से करते हैं तो मैक्सिमम 400 रुपए का रिवार्ड पा सकते हैं। ये ऑफर यूजर्स को उनके पहले और तीसरे रिचार्ज पर मिलेगा।

Image credits: Getty
Hindi

जियो रिचार्ज पर कैशबैक और रिवार्ड्स

अगर पेटीएम ऐप से जियो नंबर पर रिचार्ज करते हैं तो अधिकतम 1,000 रुपए तक कैशबैक और 1,300 रुपए का रिवॉर्ड्स पा सकते हैं। इसके लिए JIOPTM और JIODEC कोड का यूज करना होगा।

Image credits: Social media
Hindi

जियो रिचार्ज पर यहां भी ऑफर

जियो का रिचार्ज अगर आप अमेजन-पे से करते हैं तो 250 रुपए का रिवॉर्ड पा सकते हैं। अमेजन-पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड ऑफर में 2% फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

जियो रिचार्ज पर NeuCoins का ऑफर

TataNeu ऐप से जियो मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करने पर 50 NeuCoins मिल रहे हैं। वहीं, Tata Neu HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड में 5% नियो क्वॉइन मिल रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जियो रिचार्ज पर पाएं सुपरकैश

Mobikwik से रिचार्ज करने पर 250 रुपए तक सुपरकैश मिल रहा है। वहीं, Mobikwik ZIP में 25 रु. का कैशबैक यूजर्स को ऑफर किया जा रहा है।

Image credits: Facebook

मोबाइल फोन से जुड़े 8 अमेजिंग फैक्‍ट्स नहीं जानते 99% लोग !

बिल गेट्स की तरह चाहिए लाइफ तो 2024 से करें ये काम?

2023 में कितना बदला आपका WhatsApp, जानें साल के 5 बेस्ट Features

25 साल बाद कैसा दिखेगा बनारस? देखिए PHOTOS