Hindi

1 जनवरी से बदल रहे 5 बड़े नियम,मोबाइल यूजर्स पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर

Hindi

1 जनवरी से बदल रहे नियम

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए 1 जनवरी, 2024 से कई नियम (Rules Change From 1 January 2024) बदल रहे हैं। जिसका असर सीधा उनके ऊपर पड़ेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

31 दिसंबर तक काम निपटना लें

अगर आप भी फोन चलाते हैं तो 31 दिसंबर से पहले-पहले तक अपने सभी काम निपटा लें, वरना बाद में पछताना पड़ सकता है। आपका फोन भी किसी काम का नहीं रह जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

पहला नियम- UPI पेमेंट नहीं कर पाएंगे

अगर आपने एक साल से UPI का इस्तेमाल ही नहीं किया है तो 1 जनवरी, 2024 से यूपीआई पेमेंट जैसे गूगल पे, फोन पे और पेटीएम का इस्तेमाल आप नहीं कर पाएंगे। 31 दिसंबर को आईडी ब्लॉक हो जाएगी।

Image credits: Freepik
Hindi

दूसरा नियम- नए सिम कार्ड

नए साल से UPI सिम कार्ड लेना कठिन हो जाएगा। सरकार नए नियम लागू करने जा रही है। जिससे नया सिम लेने पर बॉयोमेट्रिक डिटेल्स देनी पड़ेगी।

Image credits: Freepik
Hindi

तीसरा नियम- बंद हो जाएंगे जीमेल अकाउंट

जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल एक-दो साल से नहीं किया है तो वह बंद हो जाएगा। नया नियम पर्सनल जीमेल अकाउंट पर ही लागू होगा। स्कूलों और बिजनेस अकाउंट पर ये नियम नहीं लागू होगा।

Image credits: Getty
Hindi

चौथा नियम- लॉकर एग्रीमेंट रूल

RBI ने लॉकर एग्रीमेंट के रिन्यूएबल को 31 दिसंबर 2023 तक पूरा करने का आदेश दिया है। नए साल से नया लॉकर नियम लागू हो जाएगा। 31 दिसंबर तक मंजूरी न देने पर लॉकर यूज नहीं कर पाएंगे।

Image credits: Wikipedia
Hindi

पांचवा नियम- नॉमिनी अपडेट

डीमैट अकाउंट होल्डर को 31 दिसंबर 2023 तक नॉमिनी की डिटेल्स अपडेट करनी है। पहले ये डेडलाइन 30 सितंबर थी, जिसे बढ़ाकर 31 दिसंबर 2023 कर दिया गया था।

Image credits: Getty

2024 में कितनी बदलेगी रोबोटिक टेक्नोलॉजी,कहां-कहां बढ़ेगा Robot का दखल

Jio के रिचार्ज पर पाएं 1 हजार रु. का कैशबैक, 31 दिसंबर तक ऑफर

मोबाइल फोन से जुड़े 8 अमेजिंग फैक्‍ट्स नहीं जानते 99% लोग !

बिल गेट्स की तरह चाहिए लाइफ तो 2024 से करें ये काम?