सस्ते में फ्लाइट टिकट पाने के 6 जबरदस्त जुगाड़, ऐसे करें बुकिंग
Tech News Dec 29 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
सस्ते में फ्लाइट टिकट पाने के टिप्स
नए साल में ढेर सारी छुट्टियां पड़ रही हैं। ऐसे में लोग ट्रिप प्लान कर रहे हैं। अगर आप भी कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ टिप्स से सस्ती फ्लाइट टिकट पा सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
1. सफर की तारीख फ्लेक्सिबल रखें
जब भी आप फ्लाइट टिकट बुक करें तो तारीख को लेकर फ्लेक्सिबल रहें। सोमवार सुबह से गुरुवार सुबह तक 'ऑफ पीक ट्रैवल' टाइम माना जाता है। ऐसे में सस्ता टिकट पाने की संभावना रहती है।
Image credits: Freepik
Hindi
2. फ्लाइट सर्च इंजन का यूज करें
जब भी फ्लाइट टिकट बुक करें तो अलग-अलग साइट्स पर टिकट चेक करने के लिए किसी एग्रीगेटर साइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे कम दाम पर टिकट मिल सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
3. चेकआउट के वक्त ऑफर देखें
किसी प्लेटफॉर्म पर चेकआउट करने से पहले जरूर देखें कि आपके वॉलेट का बैंक कार्ड पर कोई ऑफर तो नहीं मिल रहा है। या फिर कोई ऐसा कूपन जिससे टिकट की कीमत कम हो सके।
Image credits: Freepik
Hindi
4. प्राइस अलर्ट सेट करके रखें
किसी स्पेसिफिक फ्लाइट के प्राइस चेंज मॉनिटर करने फेयर अलर्ट सेट करें। इससे कीमत कम होते ही नोटिफिकेशन आ जाएगा और आप सस्ती फ्लाइट टिकट बुक कर पाएंगे।
Image credits: Freepik
Hindi
5. पहले से कर लें बुकिंग
एयरलाइंस सीट्स ट्रैवल डेट के 1 साल पहले ही ऑफर करते हैं। ऐसे में जितनी जल्दी टिकट बुक करेंगे, उतनी ही सस्ते में आपका काम हो सकता है। क्योंकि तारीख पास आने पर टिकट महंगा हो जाता है
Image credits: Freepik
Hindi
6. इनकॉग्निटो मोड आएगा काम
अगर अक्सर ही फ्लाइट की टिकट सर्च करते रहते हैं तो एयरलाइंस से रिकॉर्ड में रखकर फेयर बढ़ाने लगते हैं। इससे बचने के लिए इनकॉग्निटो मोड या प्राइवेट मोड का यूज कर सकते हैं।