न्यू ईयर से पहले आईफोन पर मिल रही इतनी बड़ी छूट, तुरंत खरीदें
Tech News Dec 29 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Pexels
Hindi
आईफोन 14 पर डिस्काउंट ऑफर
न्यू ईयर से पहले आईफोन खरीदने का शानदार मौका आया है। फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 के 128GB वैरिएंट को 17% के डिस्काउंट मिल रहा है। सिर्फ 57,999 रुपए में आईफोन 14 मिल जाएगा।
Image credits: Pexels
Hindi
आईफोन 14 पर बैंक डिस्काउंट
आईफोन 14 के इस वैरिएंट की कीमत 69,990 रुपए है। फ्लिपकार्ट छूट के साथ इस पर 1,000 रुपए का बैंक डिस्काउंट HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है।
Image credits: Pexels
Hindi
iPhone 14 पर एक्सचेंज ऑफर
आईफोन 14 पर एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है। पुराना फोन बदलकर 34,500 रुपए तक पा सकते हैं। हालांकि एक्सचेंज वैल्यू फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी।
Image credits: Freepik
Hindi
पूरी एक्सचेंज वैल्यू कब मिलेगी
अगर आप जिस फोन को एक्सचेंज कर रहे हैं, वह एकदम नई कंडीशन में है तो पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है। इससे आईफोन 14 की कीमत और भी कम हो जाएगी।
Image credits: Freepik
Hindi
iPhone 15 पर डिस्काउंट
ऐपल के लेटेस्ट मॉडल iPhone 15 पर 8 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। क्रोमा और iNvent स्टोर पर यह छूट मिल रही है। 5,000 रुपए का डिस्काउंट HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
आईफोन 15 पर एडिशनल डिस्काउंट
आईफोन 15 पर 3,000 रुपए का एडिशनल डिस्काउंट पेमेंट पेज पर एक्ट्रा दिया जा रहा है। इस तरह कुछ छूट के साथ आईफोन 15 को 79,990 रुपए की बजाय सिर्फ 71,990 रुपए में खरीद सकते हैं।
Image credits: Twitter X
Hindi
iPhone 14, 15 में क्या अंतर
दोनों में कैमरा, प्रोसेसर, फीचर्स, चार्जिंग पोर्ट में अंतर है। iPhone 14 में 12+12MP के दो कैमरा मिलते हैं। इसमें डायनामिक आइलैंड फीचर नहीं मिलता जबकि आईफोन 15 में सब मिलता है।