Hindi

Paytm से बुक करें अयोध्या राम मंदिर जाने का तत्काल टिकट, जानें प्रॉसेस

Hindi

तत्काल टिकट बुकिंग ऑप्शन

भारतीय रेलवे ट्रेनों में तत्काल टिकट बुकिंग ऑफर करता है। इसमें स्लीपर, 3AC, 2AC, 1AC शामिल है। किसी भी कोच में इंस्टैंट टिकट बुक कर सकते हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

अयोध्या जाने की ट्रेन का तत्काल टिकट की टाइम

IRCTC ट्रेन की तारीख से एक दिन पहले तत्काल टिकट की बुकिंग विंडो खोलता है। AC क्लास टिकट सुबह 10 बजे और नॉन-एसी क्लास के लिए तत्काल टिकट बुकिंग 11 बजे से खुलती है।

Image credits: Our own
Hindi

IRCTC तत्काल टिकट का चार्ज

तत्काल सीटें बुक करने का एक्स्ट्रा चार्ज IRCTC लेता है। 2nd क्लास सिटिंग को छोड़कर सभी क्लास के लिए मेन किराए का 30 प्रतिशत लगाता है और इसकी दर 10 प्रतिशत होती है।

Image credits: Social media
Hindi

अयोध्या का टिकट थर्ड पार्टी ऐप से

आप चाहें तो थर्ड पार्टी ऐप जैसे पेटीएम या Goibibo जैसे ऐप से भी ट्रेन की टिकट बुक कर अयोध्या जा सकते हैं और रामलला के दर्शन कर सकते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

Paytm से तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग स्टेप-1

सबसे पहले अपने डिवाइस पर पेटीएम ऐप ओपन कर होमपेज से ट्रेन ऑप्शन देखकर उस पर क्लिक करें। यहां तत्काल टिकट का ऑप्शन नजर आएगा, इस पर क्लिक करें।

Image credits: Social media
Hindi

Paytm से तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग स्टेप-2

अब डिपार्चर, अराइवल स्टेशन, जिस दिन जाना हो वो तारीख और किस क्लास में सफर करना है जैसे डिटेल्स भरकर वो ट्रेन सेलेक्ट करें, जिसमें जाना है और अभी बुक करें का ऑप्शन चुनें।

Image credits: Social media
Hindi

Paytm से तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग स्टेप-3

अब पैसेंजर डिटेल्स भरें, अपना टिकट डिटेल्स रिव्यू करें और पेमेंट ऑप्शन चुनकर पेमेंट कर दें। इसके बाद आपके पास टिकट कंफर्म से जुड़ा एक मैसेज और ईमेल आ जाएगा।

Image credits: Social media

एक गलती और 71 लाख WhatsApp अकाउंट बैन, आप भी संभलिए

आईफोन 15 पर तगड़ा डिस्काउंट, न्यू ईयर पर Apple दे रहा जबरदस्त ऑफर

New Year में आने वाला है WhatsApp का नया नियम, चुकानी होगी कीमत !

सस्ते में फ्लाइट टिकट पाने के 6 जबरदस्त जुगाड़, ऐसे करें बुकिंग