Hindi

एक गलती और 71 लाख WhatsApp अकाउंट बैन, आप भी संभलिए

Hindi

कितने वॉट्सऐप अकाउंट बैन

सोशल मीडिया वॉट्सऐप ने भारत में नवंबर 2023 में 71 लाख से ज्यादा अकाउंट बैन कर दिए हैं। ये कार्रवाई आईटी रूल 2021 का पालन नहीं करने पर की गई है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या है आईटी नियम 2021

आईटी नियम 2021 के तहत सोशल मीडिया की सभी बड़ी कंपनियों को हर महीने यूजर सेफ्टी रिपोर्ट जारी करनी होती है। शिकायतों और उनपर लिए गए एक्शन के बारे में बताना होता है।

Image credits: Getty
Hindi

वॉट्सऐप ने कितने अकाउंट बैन किए

1 नवंबर से 30 नवंबर, 2023 तक वॉट्सऐप ने भारत में 71,96,000 अकाउंट्स बैन किए हैं। इसमें से 19,54,000 अकाउंट्स बिना किसी शिकायत मॉनिटरिंग के तहत बैन किया है।

Image credits: Getty
Hindi

नवंबर 2023 में इतनी शिकायतें मिली

नवंबर में वॉट्सऐप को 8,841 शिकायतें मिली थी। जिसमें कंपनी ने 6 के खिलाफ एक्शन लिया है। हर महीने अगर यूजर वॉट्सऐप के टर्म्स एंड कंडीशन नहीं मानते तो उनके अकाउंट बंद हो सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ऐसा करने पर भी हो सकता है वॉट्सएप बंद

अगर आप वॉट्सऐप पर न्यूडिटी, स्कैम, फ्रॉड, चोरी और देश के खिलाफ किसी एक्टिविटी में शामिल हैं तो कंपनी किसी भी वक्त आपका अकाउंट बंद कर सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

यूजर्स सेफ्टी वाले फीचर्स

वॉट्सऐप ने पिछले साल यूजर्स की सेफ्टी को देखते हुए ऐप में कई नए फीचर्स ऐड किए हैं। इनमें चैट लॉक, ईमेल एड्रेस लिंक, passkey जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

वॉट्सऐप पर करें ये काम

अगर आपने अपना ईमेल आईडी वॉट्सऐप अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो लिंक कर लें। इससे आप ईमेल से भी वॉट्सऐप अकाउंट लॉगिन कर सकेंगे। Passkey सेट करके भी प्रोटेक्शन बढ़ा सकते हैं।

Image credits: Getty

आईफोन 15 पर तगड़ा डिस्काउंट, न्यू ईयर पर Apple दे रहा जबरदस्त ऑफर

New Year में आने वाला है WhatsApp का नया नियम, चुकानी होगी कीमत !

सस्ते में फ्लाइट टिकट पाने के 6 जबरदस्त जुगाड़, ऐसे करें बुकिंग

37 हजार रुपए सस्ता मिल रहा iPhone 15, न्यू ईयर से पहले खास ऑफर