सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से कोई कॉल रिकॉर्डिंग ऐप डाउनलोड करें। जैसे- App Call Recorder, Automatic Call Recorder या कोई भी सेफ थर्ड-पार्टी ऐप।
एक बार जब ये ऐप इंस्टॉल हो जाए तो बैकग्राउंड में अपने आप ही चलने लगेगा।
अब अपने वॉट्सऐप पर जाकर किसी फ्रेंड्स या फैमिली मेंबर को Voice कॉल करें।
वॉट्सऐप कॉल स्टार्ट करते ही Cube ACR खुद ब खुद चालू हो जाएगा और आपकी कॉल की रिकॉर्डिंग फोन के इंटरनल स्टोरेज में आसानी से सेव हो जाएगी।
आपकी सेव कॉल कहां है और उसे सुनने के लिए File Manager पर जाकर रिकॉर्डिंग में जाकर इसे सुन सकते हैं।
सबसे पहले फोन को केबल से Mac से कनेक्ट करें और 'Trust this computer' पर जाएं। अब मैक पर CMD+Spacebar दबाएं और Spotlight इंस्टॉल करें।
अब QuickTime Player सर्च करने के बाद उसे इंस्टॉल करें। इसके बाद File पर जाकर New Audio Recording पर टैप कर iPhone सेलेक्ट करें और रिकॉर्ड बटन पर टैप करें।
अब वॉट्सऐप कॉल करें। इसमें नॉर्मल कॉल और वॉट्सऐप कॉल दोनों ही QuickTime में सेव होगी।
अगर आप आईफोन पर वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि कॉल पूरी होने पर Quicktime पर स्टॉप रिकॉर्डिंग करने के बाद फाइल सेव करें।