Hindi

अब WhatsApp बदलेगा रंग, चुनें अपना पसंदीदा कलर, आ गया गजब का फीचर !

Hindi

वॉट्सऐप का नया थीम फीचर

सोशल मीडिया वॉट्सऐप नए फीचर्स पर काम कर रहा है। कंपनी ने iOS बीटा टेस्टर्स को नया 'थीम फीचर' रोलआउट कर दिया है। इसकी मदद से यूजर्स ऐप का मेन कलर बदल सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

वॉट्सऐप पर कौन-कौन सा कलर चेंज होगा

यह फीचर अपीयरेंस सेक्शन में iOS यूजर्स को मिलेगा। 5 अलग-अलग कलर ऑप्शन दिए गए हैं। इनमें ग्रीन, ब्लू, वाइट, पिंक और वायलेट है। इनमें से कोई एक कलर ऐप मेन कलर चुन सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

बदल जाएगा वॉट्सऐप का लुक

थीम फीचर से वॉट्सऐप का लुक बदल जाएगा। वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर खने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने इस अपडेट को शेयर किया है।

Image credits: freepik
Hindi

वॉट्सऐप यूजर का एक्सपीरिएंस बदलेगा

यह वॉट्सऐप अपडेट iOS 24.1.10.70 बीटा वर्जन में देखा गया है। वेबसाइट के अनुसार, नया फीचर यूजर्स को पर्सनालिटी के अनुसार ऐप कलर सेट करने का ऑप्शन देता है।

Image credits: Freepik
Hindi

वॉट्सऐप पर फ्री चैट बैकअप खत्म

वॉट्सऐप ने बीटा यूजर्स के लिए चैट बैकअप को गूगल ड्राइव आकउंट स्टोरेज पर काउंट करना भी शुरू कर दिया है। मतलब अब चैट बैकअप के लिए आपकी ड्राइव अकाउंट का स्टोरेज ही उपयोग होगा।

Image credits: freepik
Hindi

अकाउंट स्टोरेज खत्म होने पर देना होगा पैसा

अगर आपके अकाउंट में स्पेस नहीं बचा है तो आपको नया डाउनलोड करने के लिए कुछ डेटा डिलीट करना होगा या फिर एडिशनल स्पेस गूगल से खरीदनी पड़ेगी। जिसके लिए पैसे देने होंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

वॉट्सऐप पेड चैट बैकअप कब से आएगा

वॉट्सऐप पर पेड चैट बैकअप का अपडेट अभी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए ही लागू किया गया है। इस साल छमाही तक सभी यूजर्स पर यह लागू कर दिया जाएगा। तब फ्री चैट बैकअप नहीं होगा।

Image Credits: Getty