टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बुधवार को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में कहा कि टाटा ग्रुप धोलेरा में सेमीकंडक्टर प्लांट लगाएगी। जिससे गाड़ियां, स्मार्टफोन सस्ते होंगे।
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में एन चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा ग्रुप दो महीने में साणंद में लिथियम आयन बैटरी बनाने के लिए 20 गीगावॉट की गीगाफैक्ट्री शुरू करने जा रही है।
वाइब्रेंट गुजरात समिट में टाटा ग्रुप के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने कहा कि 'हमारा संकल्प पूरा होने जा रहा है। सेमीकंडक्टर फैब के लिए बातचीत पूरी होने को है। 2024 में इसे शुरू कर देंगे।'
भारत में सेमीकंडक्टर बनने से कार, स्मार्टफोन समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट सस्ते हो सकते हैं। सेमीकंडक्टर के लिए दूसरे देशों पर देश को निर्भर नहीं रहना होगा।
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को कहा कि उनकी कंपनी हजीरा में भारत की पहली विश्व स्तरीय कार्बन फाइबर सुविधा स्थापित करेगी।
मुकेश अंबानी ने कहा, 'रिलायंस ने 10 सालों में ही भारत में 12 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश किया। इसमें से एक तिहाई से ज्यादा निवेश गुजरात में किया है। गुजरात को हरित प्रदेश बनाएंगे।'
मुकेश अंबानी ने कहा, '2030 तक रिन्यूएबल एनर्जी से गुजरात की आधी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करेंगे। जामनगर में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स बनाकर रोजगार पैदा करेंगे।'