साल की शुरुआत में ही छंटनी की तलवार, इस कंपनी में जाएंगी नौकरियां !
Tech News Jan 10 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
साल 2024 में भी छंटनी की मार
दो साल पहले तेज हुई ग्लोबल छंटनी का दौर 2024 में भी जारी रह सकता है। दुनियाभर में कई कंपनियां कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है। इसमें एक नाम अब जेफ बेजोस की कंपनी का आ गया है।
Image credits: Freepik
Hindi
जेफ बेजोस की कंपनी में छंटनी
जेफ बेजोस की कंपनी अमेजन ने कुछ समय पहले ही लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ट्विच का अधिग्रहण किया था। अब खबर है कि ट्विच में बड़े पैमाने पर छंटनी होने वाली है।
Image credits: Freepik
Hindi
Twitch layoffs रिपोर्ट
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि Twitch अपने करीब 35% कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है। हालांकि अभी तक कंपनी ने आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
Image credits: X Twitter
Hindi
Twitch में कितने कर्मचारियों की छंटनी
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्विच में कम से कम 500 कर्मचारियों की नौकरी जाएगी। यह ट्विच के कुल कर्मचारियों के करीब 35 फीसदी है।
Image credits: Freepik
Hindi
अमेजन ने ट्विच को कब खरीदा था
अमेजन ने Twitch को करीब 9 साल पहले खरीदा था। कंपनी ने राजस्व बढ़ाने के लिए हाल ही में विज्ञापन पर ज्यादा फोकस किया है, बावजूद इसके कंपनी मुनाफे में नहीं आ पा रही है।
Image credits: X Twitter
Hindi
Twitch से बाहर जा चुके हैं टॉप एग्जीक्यूटिव
रिपोर्ट में दावा है कि ट्विच छंटनी के बारे में 10 जनवरी को आधिकारिक ऐलान कर सकती है। पिछले कुछ महीने के दौरान कंपनी के कई टॉप एग्जीक्यूटिव नौकरी छोड़कर जा चुके हैं।
Image credits: Getty
Hindi
Twitch से पहले भी जा चुकी है नौकरियां
दिसंबर में कंपनी ने ऐलान किया था कि दक्षिण कोरियाई बाजार से बाहर होने जा रही है। इसके लिए एक्सपेंसिव कॉस्ट का हवाला दिया गया था। ट्विच में पिछले साल भी दो राउंड की छंटनी हो चुकी है