Hindi

राम मंदिर में VIP दर्शन के नाम पर हो रहा फ्रॉड, न करें ऐसी गलती वरना..

Hindi

अयोध्या राम मंदिर के नाम फ्रॉड

अयोध्या में राम मंदिर में VIP दर्शन के नाम पर फ्रॉड चल रहा है। WhatsApp पर लोगों को अनजान नंबर से रामलला के VIP दर्शन करानेके मैसेज आ रहे हैं। इन मैसेज से सावधान रहें।

Image credits: social media
Hindi

रामंदिर में VIP दर्शन का झांसा

22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा है। इसी दिन VIP दर्शन का झांसा देकर वॉट्सऐप पर 3 मैसेज आ रहे हैं। जिनमें राम जन्मभूमि गृहसंपर्क अभियान.APK लिखा है। गलती से मैसेज न खोलें।

Image credits: freepik
Hindi

राम मंदिर के नाम पर फ्रॉड वाले मैसेज में क्या है

दूसरे मैसेज में 'Install राम जन्मभूमि गृहसंपर्क अभियान to get VIP Access' लिखा है। तीसरे मैसेज में 'बधाई हो, आप लकी है 22 जनवरी के लिए राम मंदिर में दर्शन का VIP एक्सेस मिलता है।'

Image credits: Getty
Hindi

वॉट्सऐप के इन मैसेज को न खोलें

ये तीनों स्कैम वाले मैसेज APK फाइल में हैं। अगर इन्हें गलती से भी क्लिक कर देते हैं तो आपका फोन हैक हो जाएगा और अकाउंट खाली हो सकता है।

Image credits: Pexels
Hindi

वॉट्सऐप पर न करें ऐसी गलती

अगर आपको राम मंदिर में दर्शन कराने के लिए इस तरह का कोई मैसेज आता है तो मैसेज की लिंक पर क्लिक करने की गलती न करें।

Image credits: freepik
Hindi

राम मंदिर में VIP दर्शन वाले मैसेज से बचें

अयोध्या राम मंदिर में VIP दर्शन को लेकर किसी तरह के दावे वाले मैसेज अगर आपके वॉट्सऐप पर आए तो गलती से भी इसे किसी दूसरे को फॉरवर्ड न करें।

Image credits: freepik
Hindi

राम मंदिर के नाम पर फ्रॉड मैसेज की रिपोर्ट करें

राम मंदिर के नाम पर ऐसे किसी भी मैसेज को तत्काल रिपोर्ट कर ब्लॉक करें। रिपोर्ट करने चैटबॉक्स में ऊपर राइट साइड में थ्री डॉट मैन्यू पर टैप करें। More ऑप्शन पर जाकर रिपोर्ट करें।

Image Credits: Freepik