Tech News

विदेशों तक पहुंची राम मंदिर की गूंज, अयोध्या आना चाह रहे इतने लोग !

Image credits: social media

धार्मिक स्थलों को सर्च कर रहे लोग

ऑनलाइन टैरेवल प्लेटफॉर्म MakeMyTrip) के अनुसार, पिछले दो साल में धार्मिक स्थलों को सर्च करने वालों की संख्या करीब 97% बढ़ गई है। 2021-2023 के बीच लोग धार्मिक स्थल ज्यादा जा रहे हैं।

Image credits: Getty

धार्मिक स्थलों का सर्च क्यों बढ़ा

मेक माय ट्रिप के आंकड़ों के मुताबिक, लोग अयोध्या के बारे में लोग सबसे ज्यादा सर्च कर रहे हैं। यह आंकड़ा 585% तक बढ़ चुका है। कंपनी के मुताबिक, धार्मिक यात्राओं में रुचि बढ़ रही है।

Image credits: social media

आकर्षण का केंद्र बना अयोध्या और राम मंदिर

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 2 सालों में लोगों की प्राथमिकताएं धार्मिक स्थलों को लेकर तेजी से बदली हैं। अयोध्या में राम मंदिर बनने से यह सोच काफी मजबूत हुई है।

Image credits: Getty

इन धार्मिक शहरों को लेकर दिलचस्पी बढ़ी

आंकड़ों के अनुसार, 2021 से 2023 के बीच अयोध्या के अलावा उज्जैन (359%), बदरीनाथ (343%), अमरनाथ (329%), केदारनाथ (322%) और मथुरा को 223 फीसदी सर्च किया गया है।

Image credits: social media

द्वारकाधीश और हरिद्वार में भी बढ़ा इंटरेस्ट

दो सालों में द्वारकाधीश 193 प्रतिशत, शिरडी को 181 प्रतिशत, हरिद्वार को 117 फीसदी और बोध गया को 114 फीसदी सर्च किया गया है।

Image credits: Getty

अयोध्या के बारे में कितना सर्च हुआ

मेक माय ट्रिप के मुताबिक, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के फैसले बाद जानने वालों की संख्या बढ़ी है। राम मंदिर उद्घाटन की तारीख बाद अयोध्या सर्च करने वालों की संख्या 1806% बढ़ी है।

Image credits: social media

सबसे ज्यादा कब सर्च हुई अयोध्या

मेक माय ट्रिप के अनुसार, 30 दिसंबर को अयोध्या के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया गया। इसी दिन अयोध्या एयरपोर्ट और रेलवे का उद्घाटन हुआ था। अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हुई थी।

Image credits: Social media

विदेशों में भी अयोध्या की गूंज

अयोध्या के राम मंदिर की गूंज अब विदेशों तक भी पहुंच गई है। भारत के बाहर अयोध्या के बारें में खूब ज्याहो रहा है। हर देश में राम मंदिर की चर्चा तेज है।

Image credits: x

विदेश में सबसे ज्यादा अयोध्या कहां सर्च हो रहा

मेक माय ट्रिप के अनुसार, अयोध्या को लेकर अमेरिका में 22.5% और खाड़ी देशों से 22.2% सर्च की गई है। कनाडा, नेपाल और ऑस्ट्रेलिया के लोग भी अयोध्या और राम मंदिर को जानना चाहते हैं।

Image credits: social media