Hindi

इस नंबर पर गलती से भी मत करना फोन कॉल, सरकार ने किया सावधान

Hindi

इन नंबर से सावधान

टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने मोबाइल यूजर्स को सतर्क रहने को कहा है। विभाग ने कहा कि ऐसे कॉल से सावधान रहें, जिसमें *401# डायल करने के बाद किसी अज्ञात नंबर पर फोन करने के लिए कहा जाता है।

Image credits: Pexels
Hindi

इन नंबर पर कॉल किया तो लगेगा फटका

इस तरह के फोन कॉल जालसाजों को सभी संबंधित यूजर्स के इनकमिंग कॉल लेने की अनुमति मिल जाती है। इसका उपयोग धोखाधड़ी के लिए हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

कैसे होता है स्कैम

अगर यूजर *401# डायल करने के बाद किसी अज्ञात नंबर पर कॉल करता है तो इससे उसके मोबाइल पर जो भी फोन आएंगे, वह कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति के फोन पर फॉरवार्ड होने लगता है।

Image credits: freepik
Hindi

स्टार 401 हैसटैग आखिर क्या है

टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने कहा कि यह लोगों के मोबाइल पर आने कॉल को अज्ञात मोबाइल नंबर पर बिना शर्त कॉल फॉरवर्डिंग चालू कर देता है। इससे जालसाज आपके साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

इस तरह होता है फ्रॉड

दूरसंचार विभाग ने बताया कि जालसाज दूरसंचार ग्राहक को कॉल करेगा और उनके दूरसंचार सेवा प्रदाता से ग्राहक सेवा प्रतिनिधि या तकनीकी सहायता कर्मचारी बताकर बात करता है।

Image credits: Getty
Hindi

समस्या ठीक करने का झांसा देकर स्कैम

इसके बाद सिम कार्ड में समस्या या नेटवर्क की गुणवत्ता से जुड़े दिक्कत बताकर उसे ठीक करने एक स्पेशल कोड डायल करने को कहता है जो *401#से शुरू होता है। इसके बाद एक फोन नंबर आता है।

Image credits: Getty
Hindi

शुरू हो जाती है कॉल फॉरवर्डिंग

एक बार ऐसा होने पर संबंधित मोबाइल नंबर पर बिना शर्त कॉल फॉरवर्डिंग शुरू हो जाती है। दूरसंचार विभाग ने कहा, दूरसंचार कंपनी कभी भी कस्टमर को *401# डायल करने के लिए नहीं कहते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

फ्रॉड से बचने क्या करें

दूरसंचार विभाग ने सभी लोगों को सलाह दी है कि वे कॉल फॉरवार्डिंग के लिए अपने फोन की सेटिंग्स की जांच करें और अगर *401# डायल करके कॉल फॉरवार्डिंग सुविधा दी गई है तो तुरंत बंद करें।

Image credits: freepik

विदेशों तक पहुंची राम मंदिर की गूंज, अयोध्या आना चाह रहे इतने लोग !

5 स्टेप में घर बैठे ऑनलाइन कैंसिल करें काउंटर टिकट, जानें प्रॉसेस

iPhone पर सबसे धांसू डील, 26,500 रु. सस्ता मिल रहा Apple का ये फोन

राम मंदिर में VIP दर्शन के नाम पर हो रहा फ्रॉड, न करें ऐसी गलती वरना..