VIDEO : देखिए किस तरह घर का काम करता है एलन मस्क की कंपनी का रोबोट
Tech News Jan 16 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:X Twitter
Hindi
इंसानों की मदद करेगा एलन मस्क का रोबोट
एलन मस्क की कंपनी का ऑप्टिमस रोबोट आने वाले समय में इंसानो की मदद करेगा। टेस्ला अपने रोबोट को हर दिन के साथ ज्यादा ट्रेंड कर रही है, ताकि वह समय के साथ बेहतर हो सके।
Image credits: X Twitter
Hindi
रोबोट का नमस्कार वाला पोज
कुछ समय पहले ही एलन मस्क ने इस रोबोट के नमस्कार और अंडे छिलने का वीडियो भी शेयर किया था। तब वीडियो के जरिए रोबोट के हैंड मूवमेंट के बारे में जानकारी दी गई थी।
Image credits: X Twitter
Hindi
लॉन्ड्री का काम कर रहा Optimus Robot
अब बदलाव के साथ रोबोट फिर से सामने आया है। एलन मस्क ने एक वीडियो एक्स पर शेयर किया है। जिसमें ऑप्टिमस रोबोट लॉन्ड्री का काम करते हुए दिखाई दे रहा है।
Image credits: X Twitter
Hindi
कपड़े फोल्ड करता है ऑप्टिमस रोबोट
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि किस तरह ऑप्टिमस रोबोट टोकरी से शर्ट को उठाकर उसे फोल्ड कर अच्छे से रक रहा है। हालांकि अभी रोबोट इस काम को ऑटोमैटिक नहीं कर सकता है।
Image credits: X Twitter
Hindi
इंसानों की मदद करने वाला रोबोट
एलन मस्क ने कहा कि आने वाले समय में यह रोबोट लोगों की मदद करेगा। लॉन्ड्री के साथ-साथ घर के सारे काम करेगा और ऑप्टिमस रोबोट से ऑफिस और फैक्ट्री में भी मदद लिया जा सकेगा।
Image credits: X Twitter
Hindi
एलन मस्क के वीडियो पर रिएक्शन
इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं। यूजर्स एलन मस्क और उनकी टीम को बधाई दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने मस्क से रोबोट के लॉन्च टाइम को लेकर भी सवाल किए हैं।
Credits: X Twitter
Hindi
कब तक आएगा ऑप्टिमस रोबोट
यूजर्स के लॉन्च टाइम वाले सवाल पर मस्क ने जवाब नहीं दिया है। हालांकि, बता दें कि ऑप्टिमस के लॉन्च को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।