एलन मस्क की कंपनी का ऑप्टिमस रोबोट आने वाले समय में इंसानो की मदद करेगा। टेस्ला अपने रोबोट को हर दिन के साथ ज्यादा ट्रेंड कर रही है, ताकि वह समय के साथ बेहतर हो सके।
कुछ समय पहले ही एलन मस्क ने इस रोबोट के नमस्कार और अंडे छिलने का वीडियो भी शेयर किया था। तब वीडियो के जरिए रोबोट के हैंड मूवमेंट के बारे में जानकारी दी गई थी।
अब बदलाव के साथ रोबोट फिर से सामने आया है। एलन मस्क ने एक वीडियो एक्स पर शेयर किया है। जिसमें ऑप्टिमस रोबोट लॉन्ड्री का काम करते हुए दिखाई दे रहा है।
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि किस तरह ऑप्टिमस रोबोट टोकरी से शर्ट को उठाकर उसे फोल्ड कर अच्छे से रक रहा है। हालांकि अभी रोबोट इस काम को ऑटोमैटिक नहीं कर सकता है।
एलन मस्क ने कहा कि आने वाले समय में यह रोबोट लोगों की मदद करेगा। लॉन्ड्री के साथ-साथ घर के सारे काम करेगा और ऑप्टिमस रोबोट से ऑफिस और फैक्ट्री में भी मदद लिया जा सकेगा।
इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं। यूजर्स एलन मस्क और उनकी टीम को बधाई दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने मस्क से रोबोट के लॉन्च टाइम को लेकर भी सवाल किए हैं।
यूजर्स के लॉन्च टाइम वाले सवाल पर मस्क ने जवाब नहीं दिया है। हालांकि, बता दें कि ऑप्टिमस के लॉन्च को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।