Hindi

बदल गया WhatsApp पर चैटिंग का अंदाज, अब 7 स्टाइल में करें अपनों से बात

Hindi

1. Code blocks

कोड ब्लॉक को (`) बैकस्टिक का यूज कर बना सकते हैं। जब इसे चैट में इस्तेमाल करेंगे तो टेक्स्ट हाइलाइटेड हो जाएगा और उस टैक्स्ट पर तुरंत ही नजर पहुंच जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

2. Quote Blocks

जब भी वॉट्सऐप चैट में कोट ब्लॉक <> का इस्तेमाल करेंगे तो टेक्स्ट ग्रे कलर का हो जाएगा। यह अलग से नजर आने लगेगा।

Image credits: Getty
Hindi

3. Lists

वॉट्सऐप पर इस टूल की हेल्प से बुलेट या नंबर पॉइंट बना सकते हैं। इसके लिए टेक्स्ट के शुरुआत में एस्ट्रिक (*), hyphen (-) या नंबर का यूज करना होगा।

Image credits: Getty
Hindi

4. वॉट्सऐप टैक्स्ट का फॉर्मेट

वॉट्सऐप में पहले से टैक्स्ट को Bold, italics, Strikethrough करने का ऑफ्शन मौजूद है। इस तरह अब फॉर्मैटिंग में कुल 7 अलग-अलग स्टाइल मिलने लगे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

5. वॉट्सऐप टैक्स्ट Bold कैसे करें

अगर आप वॉट्सऐप पर किसी से चैट कर रहे हैं और किसी टेक्स्ट को बोल्ड करना चाहते हैं तो टैक्स्ट के शुरुआत और आखिर में स्टार लगा दें, टैक्स बोल्ड हो जाएगा। जैसे *भारत*

Image credits: Getty
Hindi

6. वॉट्सऐप टैक्स्ट को Italics कैसे करें

अगर आप वॉट्सऐप टैक्स्ट को इटैलिक्स में करना चाहते हैं तो अपने लिखे हुए टैक्स्ट के शुरुआत और अंत में _sample_ अंडरस्कोर लगा दें।

Image credits: Getty
Hindi

7. वॉट्सऐप टैक्स्ट में Strikethrough

अगर वॉट्सऐप टैक्स्ट में कुछ गलती बताना है और उसे हाइलाइट करना चाहते हैं तो इसके लिए टैक्स्ट के शुरुआत और लास्ट में ~sample~ कर दें।

Image Credits: Getty