कोड ब्लॉक को (`) बैकस्टिक का यूज कर बना सकते हैं। जब इसे चैट में इस्तेमाल करेंगे तो टेक्स्ट हाइलाइटेड हो जाएगा और उस टैक्स्ट पर तुरंत ही नजर पहुंच जाएगी।
जब भी वॉट्सऐप चैट में कोट ब्लॉक <> का इस्तेमाल करेंगे तो टेक्स्ट ग्रे कलर का हो जाएगा। यह अलग से नजर आने लगेगा।
वॉट्सऐप पर इस टूल की हेल्प से बुलेट या नंबर पॉइंट बना सकते हैं। इसके लिए टेक्स्ट के शुरुआत में एस्ट्रिक (*), hyphen (-) या नंबर का यूज करना होगा।
वॉट्सऐप में पहले से टैक्स्ट को Bold, italics, Strikethrough करने का ऑफ्शन मौजूद है। इस तरह अब फॉर्मैटिंग में कुल 7 अलग-अलग स्टाइल मिलने लगे हैं।
अगर आप वॉट्सऐप पर किसी से चैट कर रहे हैं और किसी टेक्स्ट को बोल्ड करना चाहते हैं तो टैक्स्ट के शुरुआत और आखिर में स्टार लगा दें, टैक्स बोल्ड हो जाएगा। जैसे *भारत*
अगर आप वॉट्सऐप टैक्स्ट को इटैलिक्स में करना चाहते हैं तो अपने लिखे हुए टैक्स्ट के शुरुआत और अंत में _sample_ अंडरस्कोर लगा दें।
अगर वॉट्सऐप टैक्स्ट में कुछ गलती बताना है और उसे हाइलाइट करना चाहते हैं तो इसके लिए टैक्स्ट के शुरुआत और लास्ट में ~sample~ कर दें।