मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल की शुरुआत में ही 85 टेक कंपनियों से 23,770 एंंप्लाइज की नौकरी गई। जानें किस दिग्गज कंपनी से कितने एंप्लाइज को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा!
माइक्रोसॉफ्ट के गेमिंग डिविजन में 22 हजाार कर्मचारी हैं। इनमें से 8% एंप्लाइज यानी 1900 एंप्लाइज को नौकरी से निकाला जाएगा। यह जानकारी गेमिंग चीफ स्पेंसर ने स्टाफ को ईमेल भेजकर दी।
अमेजन ने अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ट्विच से 500 और प्राइम यूनिट से भी सैंकड़ों एंप्लाइज बाहर होंगे। इनके प्लेटफार्म ऑडिबल से 5% वर्कफोर्स से छंटनी होगी।
दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी माने जाने वाले गूगल से 1 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी हैं। कंपनी की सीईओ सुंदर पिचाई ने छंटनी की आशंका जाहिर की है।
फेमस टेक कंपनी सेल्सफोर्स ने इस महीने 700 कर्माचारियों को नौकरी से निकाला है। कंपनी ने अपने वर्कफोर्स से 1% एंप्लाइज को कम करने का फैसला किया है।
ई-कॉमर्स कंपनी ईबे ने जनवरी में अपने वर्कफोर्स से 1% यानी 1000 एंप्लाइज को नौकरी से निकाला हैं।
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने एक साल में दो बार छंटनी की है। जनवरी में स्विगी ने 400 एंप्लाइज को नौकरी से बाहर निकाला है।