Hindi

इन दिग्गज कंपनियों में जनवरी में नौकरियों पर चली कैंची, देखें लिस्ट

Hindi

जनवरी 2024 में टेक कंपनियों के 23,770 एंप्लाइज की नौकरी गई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल की शुरुआत में ही 85 टेक कंपनियों से 23,770 एंंप्लाइज की नौकरी गई। जानें किस दिग्गज कंपनी से कितने एंप्लाइज को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा!

Image credits: Freepik
Hindi

माइक्रोसॉफ्ट से 1900 एंप्लाइज होंगे बाहर

माइक्रोसॉफ्ट के गेमिंग डिविजन में 22 हजाार कर्मचारी हैं। इनमें से 8% एंप्लाइज यानी 1900 एंप्लाइज को नौकरी से निकाला जाएगा। यह जानकारी गेमिंग चीफ स्पेंसर ने स्टाफ को ईमेल भेजकर दी।

Image credits: Social Media
Hindi

अमेजन में भी छंटनी

अमेजन ने अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ट्विच से 500 और प्राइम यूनिट से भी सैंकड़ों एंप्लाइज बाहर होंगे। इनके प्लेटफार्म ऑडिबल से 5% वर्कफोर्स से छंटनी होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

गूगल से 1 हजार से ज्यादा एंप्लाइज बाहर

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी माने जाने वाले गूगल से 1 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी हैं। कंपनी की सीईओ सुंदर पिचाई ने छंटनी की आशंका जाहिर की है।

Image credits: Social Media
Hindi

सेल्सफोर्स के 700 एंंप्लाइज ने अपनी नौकरी गवाई

फेमस टेक कंपनी सेल्सफोर्स ने इस महीने 700 कर्माचारियों को नौकरी से निकाला है। कंपनी ने अपने वर्कफोर्स से 1% एंप्लाइज को कम करने का फैसला किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

ईबे ने भी इस महीने 1% एंप्लाइज को नौकरी से निकाला

ई-कॉमर्स कंपनी ईबे ने जनवरी में अपने वर्कफोर्स से 1%  यानी 1000 एंप्लाइज को नौकरी से निकाला हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

स्विगी के 400 एप्लाइंज को बाहर का रास्ता

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने एक साल में दो बार छंटनी की है। जनवरी में स्विगी ने 400 एंप्लाइज को नौकरी से बाहर निकाला है। 

Image Credits: Social Media