अब पानी के अंदर भी चलेगा आईफोन, कैप्चर कर पाएंगे HD फोटो-VIDEO
Tech News Feb 08 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
पानी में भी चलेगा iPhone
ऐपल आईफोन में अंडरवाटर मोड देने पर काम कर रही है। इस खास फीचर के आने के बाद गहरे पानी में भी आईफोन चलता रहेगा और खराब नहीं होगा। यानी पानी के अंदर यूजर्स इसे चला पाएंगे।
Image credits: Freepik
Hindi
किस आईफोन में आएगा अंडरवाटर मोड
अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ऐपल अपने अंडरवाटर मोड फीचर को किस आईफोन सीरीज में देगी। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स आईफोन 16 में इसके आने की बात कह रहे हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
आईफोन पानी के अंदर कैसे चलेगा
US Patent and Trademark Office (USPTO) के लेटेस्ट पेज नंबर 78 का पेटेंट देखने से पता चलता है कि पानी के अंदर आईफोन कैसे काम कर सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
आईफोन अंडरवाटर मोड
इस पेटेंट में पानी के अंदर आईफोन का इंटरफेस दिखाई दे रहा है लेकिन इसके जरिए यह भी जानकारी दी गई है कि आईफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम अभी भी गीले आईफोन को चलाने में सक्षम नहीं है।
Image credits: Getty
Hindi
कैसे अपग्रेड होगा आईफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम
आईफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को गीले आईफोन को चलाने के लिए इसमें अंडरवाटर इंटरफेस का यूज किया जाएगा। जिसमें स्ट्रीमलाइन मेन्यू और बड़े हार्डवेयर बटन्स ज्यादा इस्तेमाल होंगे।
Image credits: Freepik
Hindi
पानी में कैसे काम करेगा आईफोन का कैमरा
यूजर्स आने वाले iPhone को पानी में इस्तेमाल कर पाएंगे। उन्हें फोन में अंडरवाटर मोड ऑन कर कैमरा इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके लिए स्क्रीन टच नहीं वॉल्यूम रॉकर बटन यूज करना होगा।
Image credits: Freepik
Hindi
क्या पानी में आएगी एचडी फोटो
आईफोन के वॉल्यूम रॉकर या अन्य बटन्स का इस्तेमाल करके यूजर्स गहरे पानी के अंदर भी आईफोन से हाई क्वालिटी वीडियो और फोटोज कैप्चर कर पाएंगे।