Tech News

बाजार में धूम मचाने आ रहा Milkyway टैबलेट, जानें क्या है खास

Image credits: social media

एपिक फाउंडेशन ने डिजाइन किया Milkyway टैबलेट

मेक इन इंडिया तकनीक के तहत भारत की एपिक फाउंडेशन की ओर से डिजाइन किया गया टैबलेट बाजार में लाया जा रहा है।

Image credits: social media

Milkyway टैबलेट की स्टोरेज कैपेसिटी

मेक इन इंडिया कॉन्सेप्ट के तहत लॉन्च Milkyway टैबलेट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज कैपेसिटी के साथ मार्केट आ रहा है।

Image credits: social media

Milkyway टैबलेट में भारतजीपीटी एआई सुविधा

एंड्रॉयड Milkyway टैबलेट भारतजीपीटी एआई फेसेलिटी को सपोर्ट करता है।

Image credits: social media

8 इंच डिस्प्ले और मीडिया टेक चिपसेट

Milkyway टैबलेट भारतीय बच्चों के एजुकेशन को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें 8 इंच डिस्प्ले और मीडियाटेक चिपसेट दिया गया है।

Image credits: social media

Milkyway टैबलेट की कीमत 8400 रुपये

टैबलेट अगले दो महीने में बाजार में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है और इसकी अनुमानित कीमत 8400 रुपये के आसपास है।

Image credits: social media

शैक्षणिक संस्थानों में बांटे जाएंगे Milkyway टैबलेट

आईआरआईएस शैक्षणिक संस्थानों में Milkyway टैबलेट के वितरण की सुविधा प्रदान करेगा।

Image credits: social media