ग्रुप-आईबी की एक नई रिपोर्ट में आईफोन यूजर्स को सावधान किया गया है। इसमें बताया गया है कि एंड्रॉयड ट्रोजन गोल्डडिगर को मॉडिफाई कर आईफोन यूजर्स को टारगेट किया जा रहा है।
इस नए मॉडिफाई मैलवेयर से साइबर ठग आईफोन यूजर्स के बैंक अकाउंट्स को खाली कर सकते हैं। इसलिए आईफोन रखने वालों को लापरवाहियों से बचना चाहिए।
इस ट्रोजन को अक्टूबर 2023 में पहली बार पाया गया है। इसका नया वर्जन गोल्डपिकैक्स (GoldPickaxe) है। इसे खासतौर पर एंड्रॉयड और iOS डिवाइस के लिए तैयार किया गया है।
आईफोन या एंड्रॉयड फोन पर इंस्टॉल होने के बाद गोल्डपिकैक्स यूजर का फेस डेटा, पहचान डॉक्यूमेंट्स, इंटरसेप्टटेक्स्ट मैसेज ले सकता है। इससे बैंकिंग अकाउंट्स से पैसे निकालन आसान है।
ये वायरस बायोमेट्रिक डेटा से AI डीपफेक बना सकता है। फिर डॉक्यूमेंट्स, मैसेज तक पहुंचकर, फेस आईडी डेटा के कॉम्बिनेशन से हैकर आईफोन और यूजर्स के बैंकिंग अकाउंट्स तक पहुंच सकते हैं।
गोल्डपिकैक्स ट्रोजन का इस्तेमाल अभी सिर्फ वियतनाम और थाईलैंड के यूजर्स को टारगेट करने के लिए किया जा रहा है। दूसरे देशों में भी हैकर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए सावधान रहें।