Hindi

सस्ता हुआ आईफोन 14, इतनी कम हुई कीमत, जानें लेटेस्ट Price

Hindi

iPhone 14 हुआ सस्ता

2024 में iPhone 16 सीरीज लॉन्च होगा। इससे पहले Apple ने दो साल पहले आए आईफोन 14 के दाम घटा दिए हैं। इस फोन का दाम करीब 26% कम कर दिया गया है।

Image credits: Pexels
Hindi

आईफोन 14 कितना सस्ता हुआ

iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपए था लेकिन अब ये फोन अमेजन पर 59,999 रुपए और फ्लिपकार्ट पर 128GB, 256GB और 512GB वैरिएंट 56,999, 68,999 और 86,999 रु. में लिस्ट है।

Image credits: Pexels
Hindi

आईफोन 14 का कलर ऑप्शन

ऐपल के आईफोन 14 को आप रेड, ब्लू, येलो, पर्पल, व्हाइट और ब्लैक कलर में से किसी में खरीद सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

आईफोन 14 पर डिस्काउंट ऑफर्स

ऐपल के आईफोन 14 की कीमत अमेजन-फ्लिपकार्ट पर सस्ती हो गई है। दोनों प्लेटफॉर्म पर इस फोन पर कई डिस्काउंट और EMI ऑप्शन भी मिल रहा है। मतलब इस फोन को और सस्ते में लेने का मौका है।

Image credits: Getty
Hindi

आईफोन 14 के फीचर्स

iPhone 14 में ऐपल ने 6.1 इंच की सुपर रेटिन XDR डिस्प्ले दिया है। फोन का डिस्पले 60Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आ रहा है। इसमें A15 Bionic चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

Image credits: Freepik
Hindi

iPhone 14 का कैमरा सेटअप

आईफोन 14 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप है। इसका पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है। फोन का कैमरा फीचर्स शानदार है।

Image credits: Freepik
Hindi

iPhone 14 की खूबियां

आईफोन 14 IP68 रेटिंग के साथ आता है। ऐपल का दावा है कि 6 मीटर तक 30 मिनट पानी में डूबे रहने के बाद भी ये आईफोन खराब नहीं होगा। फोन में 5G कनेक्टिविटी, डुअल सिम सपोर्ट है।

Image credits: Freepik

हर घंटे जितनी बिजली कंज्यूम करता है AI, उतने में रोशन हो जाएं 17000 घर

Semiconductor : जानें क्या होता है सेमीकंडक्टर, कैसे करता है काम?

CAA के तहत भारत की नागरिकता पाने का आसान तरीका, फॉलो करें 8 Steps

CAA: क्या मोबाइल से भी मिल जाएगी भारतीय नागरिकता, जानें क्या करना होगा