Tech News

WhatsApp से DP का स्क्रीनशॉट लेने पर खैर नहीं, जानें क्या है फीचर

Image credits: FreePik

अब नहीं ले पाएंगे डीपी का स्क्रीनशॉट

वॉट्सऐप पर लगातार नए फीचर्स रोल आउट हो रहे है। वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी का ख्याल रखा है। कोई भी यूजर आपके वॉट्सऐप डीपी का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा।

Image credits: FreePik

फरवरी में आया था ये नया फीचर

वॉट्स ने इस फीचर का बीटा वर्जन फरवरी में लॉन्च किया था। कंपनी ने अब इस नए फीचर को धीरे-धीरे यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है।

Image credits: FreePik

नए फीचर की टेस्टिंग जारी है

वॉट्सऐप इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, लेकिन अब कंपनी ने इसे सभी यूजर्स के फोन में अपडेट करना भी शुरू कर दिया है।

Image credits: FreePik

स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश की तो मिलेगी वॉर्निंग

इस फीचर के आने के बाद यूजर के डीपी के स्क्रीनशॉट लेने के बाद उसके स्क्रीन पर वॉर्निंग   मैसेज आया। इस पर लिखा था- ऐप रिस्ट्रीक्शन की वजह से आप स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते।

Image credits: FreePik

प्राइवेसी के चलते शुरू किया नया फीचर

पहले यूजर को डीपी को सेव करने की परमिशन देता था। इसे प्राइवेसी का उल्लंघन माना गया। इसे भी बंद किया गया, लेकिन स्क्रीनशॉट ले सकते थे। अब इसे रिस्ट्रिक्ट कर दिया गया है। 

Image credits: FreePik