Raksha Bandhan 2025: बजट फ्रेंडली गिफ्ट्स लिस्ट, 1K में बनाएं दिन खास
Tech News Aug 05 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Meta AI
Hindi
रक्षाबंधन कब है?
राखी का त्योहार इस साल 9 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में बहन के लिए राखी गिफ्ट (rakhi gift for sister) तलाश रहे हैं, तो इन चीजों को ऑप्शन बनाएं, जो 500-1000 रुपए के बीच मिल जाएंगी।
Image credits: Meta AI
Hindi
गिफ्ट करें राखी ग्रीटिंग कार्ड
ज्यादा पैसे नहीं है, तो आप तामझाम की बजाय सिंपल सा ग्रीटिंग कार्ड ले सकते हैं। नजदीकी बाजार और ऑनलाइन इसे खरीदा जा सकता है। 100 से 500 रुपए में मिल जाएगा।
Image credits: Meta AI
Hindi
होम डेकोर आइटम
बहन को घर सजाने का शौक है, तो ज्यादा सोचने की बजाय आप सिंपल सा होम डेकोर आइटम गिफ्ट करें। आजकल स्टाइलिश कैंडल खूब पसंद की जा रही है, ये भी गिफ्टिंग ऑप्शन बन सकता है।
Image credits: Meta AI
Hindi
डेली यूज एक्सेसरीज
बहन ऑफिस जाती है, तो हैंडबैग के अलावा डेली यूज एक्सेसरीज गिफ्ट करना अच्छा रहेगा। आपे चाहे तो कॉफी, की चेन या फिर फुट वियर गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: Meta AI
Hindi
मिनिमल ज्वेलरी सेट
बहन फैशन में दिलचस्पी रखती है, तो मिनिमल ज्वेलरी सेट से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। आप अमेजन-फ्लिपकार्ट के अलावा ऑफलाइन भी इसे 500 रुपए के अंदर खरीद सकते हैं।
Image credits: Meta AI
Hindi
स्क्रैपबुक
विंटेज चीजें बीते कुछ समय से बहुत ज्यादा डिमांड में हैं। आप भी बहन को एस्थेटिक वाइब देना चाहते हैं, तो इसे चुन सकते हैं।
Image credits: Meta AI
Hindi
मेकअप किट
ज्यादा गिफ्ट समझ नहीं आ रहे हैं तो आप सिंपल सी मेकअप किट तोहफे में दे सकते हैं। ऑनलाइन 500-1000 रुपए में इसकी ढेरों वैरायटी देखी जा सकती है।