Hindi

Netflix Subscription भूल जाओ! ये साइट्स दे रही फ्री एंटरटेनमेंट का मजा

Hindi

Netflix फ्री में कैसे चलाएं?

Netflix दुनियाभर में सबसे पॉपुलर OTT platform है। जहां पर आप एक से बढ़कर वेब सिरीज और शोज देख चुके हैं लेकिन इसे चलाने के लिएप पैसे देने पड़ते हैं। ऐसे में आपके लिए जुगाड़ लाए हैं।

Image credits: FreePik
Hindi

फ्री में वेब सीरीज कहां देखें ?

अगर आप मुफ्त में OTT कंटेंट और वेब सीरीज का लाभ उठाना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी साइट्स बताएंगे। जहां पर सेम कंटेट देखा जा सकता हैं। इस दौरान थोड़े से एड्स देखने होंगे।

Image credits: FreePik
Hindi

Tubi TV

Tubi TV पर विभिन्न प्लेटफॉर्म के शोज और मूवीज मिल जाएंगे। यदि एड देखने में प्रॉब्लम नहीं है तो इस वेबसाइट को एक्सप्लोर कर सकते हैं। एक्शन, कॉमेडी, हॉरर फिल्मों तक सब  ऐप फ्री है। 

Image credits: FreePik
Hindi

Pluto TV

Pluto TV पर  ढेर सारी ऑन-डिमांड फिल्में और सीरीज मिलेंगी। इसमें ड्रामा, एक्शन, कॉमेडी, रिएलिटी शो जैसी कई कैटेगरी हैं। यह भी फ्री और ऐड-सपोर्टेड ऐप है। जहां लॉगिन नहीं करना पड़ेगा।

Image credits: FreePik
Hindi

The Roku Channel

इस चैनल पर अलग-अलग सोर्स से फ्री मूवीज़ और शोज मिलते हैं। इसमें कुछ ओरिजिनल कंटेंट और पॉपुलर सीरीज़ भी होती हैं। इसमें सबकुछ फ्री है और सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होती।

Image credits: FreePik
Hindi

Vudu (Free Section)

Vudu वैसे तो रेंट और खरीदारी के लिए है, लेकिन इसका एक फ्री सेक्शन भी है जहां आप ऐड्स के साथ फिल्में और टीवी शोज देख सकते हैं। यह भी बिल्कुल फ्री है।

Image credits: FreePik
Hindi

Goku.tu

ये पॉपुलर वेबसाइट है। जहां पर नेटफ्लिक्स से मिलता-जुलता सारा कंटेंट मुफ्त में देख सकते हैं। हालांकि बीच-बीच में थोड़े से एड्स परेशान कर सकते हैं।

Image credits: FreePik

Amazon-Flipkart नहीं, 10 हजार की छूट संग यहां से खरीदें iPhone 16

Sunday की बोरियत को Super Creative बना देंगे 10 AI Hacks

अब नहीं करनी पड़ेगी 9 to 5 जॉब, इन 10 AI टूल्स से मंथली कमाएं ₹50,000

10 सेटिंग्स जो आपके फोन को बना देंगे हैक प्रूफ, कोई नहीं कर पाएगा जासूसी