हर ऐप क्यों चाहिए कैमरा, माइक्रोफोन और लोकेशन एक्सेस? सेटिंग में जाकर प्राइवेसी के Permissions Manager में गैर-जरूरी ऐप्स से परमिशन वापस ले लीजिए।
Android में Settings > Security में जाकर 'Install from unknown sources' को डिसेबल करें। iPhone में App Store के बाहर से कुछ भी डाउनलोड न करें।
पब्लिक वाईफाई हॉटस्पॉट सबसे बड़ा जाल होता है। Settings > Wi-Fi > Auto Join-Connect को बंद करें।
गूगल और iOS आपकी हर लोकेशन, सर्च, वेबसाइट सेव कर लेते हैं। Google Account > Data & Personalization > Activity Controls में जाकर इसे ऑफ कर दें।
iPhone में Settings > Privacy > Microphone-Camera और Android में App Info > Permissions > Deny Camera & Mic जब जरूरत हो तभी ऑन करें।
फेस आईडी, टच आईडी या फिंगरप्रिंट लॉक जरूर रखें। पिन या पैटर्न के साथ टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन जोड़ें।
Bluetooth से भी डेटा लीक हो सकता है। इसलिए Settings > Bluetooth > Auto Enable को फॉलो करके ऑफ कर दें।
Google Authenticator, Microsoft Authenticator जैसे ऐप्स का ही यूज करें। SMS OTP को Spoof करना बेहद सिंपल है।
लॉक स्क्रीन पर OTP, बैंक अलर्ट या व्हाट्सऐप मैसेज न दिखें इसके लिए Settings > Notifications > Lock Screen > Show None कर दें।
एंड्रॉयड के लिए Settings > Security > Encrypt Phone और आईफोन में डिफॉल्ट एनक्रिप्शन होता है, लेकिन पासकोड और iCloud Backup की सेफ चेक करें।
Top 10 Weather Apps जो बताएंगे कब होगी बारिश, 1 तो हवा की दिशा भी बताए
Top 10 Secret Mobile Codes जो खोल देंगे फोन के छुपे राज, No.7 है खतरनाक
Mobile Recharge का सस्ता जुगाड़! हर बार ₹50 बचाने वाली 7 धांसू ट्रिक्स
सिर्फ आपकी शक्ल नहीं, ये चीजें भी रिकॉर्ड करते हैं ATM में लगे कैमरे