Hindi

Top 10 Weather Apps जो बताएंगे कब होगी बारिश, 1 तो हवा की दिशा भी बताए

Hindi

1. AccuWeather

मिनट-दर-मिनट बारिश अलर्ट, लोकेशन बेस्ड कस्टम फोरकास्ट, हवा की दिशा और स्पीड भी बताता है। अगर आप ट्रैवल कर रहे हैं या बाहरी इवेंट की प्लानिंग, तो AccuWeather आपके लिए बेस्ट है।

Image credits: Getty
Hindi

2. IMD Weather App (Mausam)

ऑफिशियल डेटा पर भरोसा करने वालों के लिए बेस्ट है। डायरेक्ट IMD (Indian Meteorological Department) से डेटा। Cyclone, लू, बारिश या बर्फबारी का अलर्ट सबसे पहले। हर गांव-शहर की रिपोर्ट

Image credits: Freepik
Hindi

3. Windy

पायलट्स और प्रो ट्रैवलर्स तक इस ऐप पर भरोसा करते हैं। समुद्र, ट्रैवल और ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए परफेक्ट है। कहां से चलेगी, कितनी स्पीड से चलेगी,सब बताता है।

Image credits: Getty
Hindi

4. The Weather Channel

15 दिनों तक की फोरकास्ट, रियल टाइम सर्वर वेदर अलर्ट्स। UV Index, Allergies, Pollen Count सबकुछ बताता है। बाहर जाने से पहले बस एक बार इसे जरूर चेक करें।

Image credits: Freepik
Hindi

5. Weather Underground

आपकी गली का मौसम आपके फोन में बताने वाला यह ऐप बेहद शानदार है। 40,000 से ज्यादा पर्सनल वेदर स्टेशन का डेटा है। हाइपर-लोकल रिपोर्ट और ग्राफ्स के साथ AI बेस्ड पर्सनल वेदर एक्सपीरियंस

Image credits: Freepik
Hindi

6. Yahoo Weather

लोकेशन के लाइव फोटो के साथ वेदर रिपोर्ट। कम डेटा यूज, ज्यादा सटीकता। छोटे शहरों के लिए भी आसान ऐप। स्टाइलिश इंटरफेस और सटीक रिपोर्ट का परफेक्ट कॉम्बो।

Image credits: Getty
Hindi

7. Google Weather

इसके लिए अलग ऐप की जरूरत नहीं होगी, सबसे तेज और सही तरीका माना जाता है। गूगल ऐप में Weather टाइप करके लोकेशन बेस्ड सिंपल अपडेट्स हर घंटे और वीकली रिपोर्ट के साथ देता है।

Image credits: Freepik
Hindi

8. 1Weather

बार-बार वेदर चेक करने वालों के लिए ऑल-इन-वन ऐप है। ग्राफ्स, एनालिटिक्स और विजुअल्स के साथ रिपोर्ट देता है। डेली वेदर नोटिफिकेशन देता है और 12 से ज्यादा दिनों का फोरकास्ट बताता है।

Image credits: Getty
Hindi

9. WeatherBug

बिजली कड़कने का अलर्ट और तूफान ट्रैकर वाला ये ऐप मानसून और तूफान वाले इलाकों के लिए अच्छा है। इसमें इंसेक्ट और एलर्जी ट्रैकिंग भी मौजूद है और फास्ट रडार मैप से डिटेल्स देता है।

Image credits: Getty
Hindi

10. RainViewer

बाइक राइडर्स और पैदल चलने वालों के लिए ये शानदार ऐप है। इसमें रडान रेन फोरकास्ट के साथ अगले 90 मिनट तक कहां बारिश होगी, छाता कब लेना है, सब मिनट-टू-मिनट अपडेट देता है।

Image credits: Getty

Top 10 Secret Mobile Codes जो खोल देंगे फोन के छुपे राज, No.7 है खतरनाक

Mobile Recharge का सस्ता जुगाड़! हर बार ₹50 बचाने वाली 7 धांसू ट्रिक्स

सिर्फ आपकी शक्ल नहीं, ये चीजें भी रिकॉर्ड करते हैं ATM में लगे कैमरे

अब ChatGPT से करें 'Deep Research', बिना एक रुपये खर्च किए, जानें कैसे