अब ChatGPT से करें 'Deep Research', बिना एक रुपये खर्च किए, जानें कैसे
Tech News Apr 26 2025
Author: Rajkumar Upadhyay Image Credits:Getty
Hindi
OpenAI का बड़ा तोहफा
OpenAI अब सभी ChatGPT यूज़र्स के लिए लेकर आया है Deep Research टूल का लाइट वर्ज़न, जिसका एक आम यूजर भी फ्री यूज कर सकता है। बिना एक रुपया खर्च किए।
Image credits: Getty
Hindi
क्या है Deep Research टूल?
यह टूल इंटरनेट पर रिसर्च करता है, फैक्ट्स इकट्ठा करता है और फिर एक व्यवस्थित रिपोर्ट बनाता है।
Image credits: Getty
Hindi
लाइट वर्ज़न में क्या मिलेगा?
डीप रिसर्च का लाइट वर्जन o4-mini मॉडल पर आधारित है। यह रिसर्च से जुड़े काम तेजी से करेगा। छोटे और सटीक जवाब देना खासियत और सभी यूज़र्स इसे एक्सेस कर पाएंगे।
Image credits: Getty
Hindi
GPT-4o और Deep Research में क्या अंतर?
GPT-4o का यूज फास्ट रिस्पॉन्स के लिए।
गहरी जानकारी या फैक्ट चेकिंग के लिए Deep Research।
Image credits: Getty
Hindi
कैसे करें इस्तेमाल?
ChatGPT में प्रॉम्पट लिखने वाली जगह पर जाकर ‘Deep Research’ विकल्प का चुनाव करें। फिर जो सवाल पूछना हो पूछें, ज्यादा जानकारी देने के लिए संबंधित पीडीएफ वगैरह अपलोड करें।
Image credits: social media
Hindi
कितनी बार कर सकते हैं इस्तेमाल?
Free यूज़र: 5 बार/माह।
Plus/Team/Enterprise: 25 बार/माह।
Pro यूज़र: 250 बार/माह।
Image credits: Freepik
Hindi
जल्द आ रहे हैं नए फीचर्स
चार्ट और डेटा विज़ुअलाइजेशन के लिए नए फीचर भी जल्द आ रहे हैं। इससे रिपोर्ट्स बनेंगी और आसान। रिसर्च होगी और भी स्मार्ट।