Hindi

क्या आपको पता है? AC का तापमान 16 डिग्री से नीचे क्यों नहीं जाता

Hindi

अक्सर गर्मियों में उठता है यह सवाल

एयर कंडीशनर (AC) का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे क्यों नहीं जाता, यह सवाल अक्सर गर्मियों में उठता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

टेक्नोलॉजी स्ट्रक्चर और सिक्योरिटी से जुड़ी है वजह

AC का तापमान 16 डिग्री से नीचे नहीं जाता, इसका मुख्य कारण टेक्नोलॉजी स्ट्रक्चर और सिक्योरिटी से जुड़ा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कूलेंट की मदद से ठंडा होता है इवैपोरेटर

AC में एक इवैपोरेटर होता है, जो कूलेंट की मदद से ठंडा होता है और कमरे में ठंडी हवा पहुंचाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

16 डिग्री से नीचे सेट करने पर एसी हो सकता है खराब

यदि तापमान 16 डिग्री से नीचे सेट किया जाए, तो इवैपोरेटर पर बर्फ जमने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है, जिससे वह जाम हो सकता है और AC खराब हो सकता है।​

Image credits: Pinterest
Hindi

इवैपोरेटर पर बर्फ न जमे, इस तरह किया गया ​है डिजाइन

AC को इस तरह डिज़ाइन किया जाता है कि उसका तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे न जाए, ताकि इवैपोरेटर पर बर्फ न जमे और उपकरण की कार्यक्षमता बनी रहे।​

Image credits: Pinterest
Hindi

कम तापमान से हेल्थ इशू भी

तापमान को बहुत कम करने से ऊर्जा की खपत बढ़ती है और स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, जैसे कि सर्दी या सांस की समस्याएं।​

Image credits: Pinterest

तपती गर्मी में भयानक ओवरहीट होता है स्मार्टफोन? इन टिप्स से रखें ठंडा

Indian Railway: जानिए वो ट्रिक जिससे तुरंत मिलेगा कंफर्म तत्काल टिकट

35 लाख JOBS, जानें किस सेक्टर में आने जा रही नौकरियों की सुनामी

AI से पैसे छापने वाले 10 धांसू App, आप भी बना सकते हैं ₹1 लाख महीना!