35 लाख JOBS, जानें किस सेक्टर में आने जा रही नौकरियों की सुनामी
Tech News Apr 19 2025
Author: Rajkumar Upadhyay Image Credits:Freepik
Hindi
406 करोड़ यूजर्स... क्या आप जानते हैं इसका मतलब क्या है?
इंटरनेट यूजर्स की संख्या रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, लेकिन इसके साथ ही बढ़ रही है एक चिंता...और वो है सिक्योरिटी की। रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया भर में 406 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं।
Image credits: freepik
Hindi
हर मिनट हो रहे हैं 2 साइबर क्राइम?
रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनिया भर में हर 60 सेकंड में 2 साइबर क्राइम हो रहे हैं। कोई नहीं जानता कि अगला टारगेट कौन होगा।
Image credits: social media
Hindi
इस वजह से खुल रहे हैं 35 लाख जॉब्स के दरवाजे
डिजिटल दुनिया के इन खतरे के साथ आ रही है जॉब्स की गोल्डेन अपॉर्च्युनिटी भी। इस सेक्टर में लाखों लोगों को रोजगार मिल सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
साइबर सिक्योरिटी बनेगा अगला जॉब हब
जॉब के लिहाज से साइबर सिक्योरिटी फ्यूचर की सबसे हॉट इंडस्ट्री बनने जा रही है। पर सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या आप इसके लिए तैयार हैं?
Image credits: freepik
Hindi
3.5 मिलियन नौकरियों का मौका
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2030 तक साइबर सिक्योरिटी के सेक्टर में दुनिया भर में 35 लाख जॉब्स के मौके होंगे।
Image credits: freepik
Hindi
ये होंगे दुनिया के सबसे हाई-डिमांड जॉब्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एथिकल हैकिंग, डाटा प्रोटेक्शन से लेकर रिस्क एनालिसिस तक—ये दुनिया के सबसे हाई-डिमांड जॉब्स होंगे।
Image credits: freepik
Hindi
स्किल सीखो और पैसा कमाओ
जानकारों के मुताबिक, सिर्फ एक कोर्स या सर्टिफिकेट के जरिए आप भी आने वाले वर्षों में डिजिटल दुनिया के सोल्जर बन सकते हैं। तो चूकिए मत, अभी से तैयारी में जुट जाइए।