WhatsApp : अब फेवरेट गाना चुनो, स्टेटस पर लगाओ और मोहल्ले में छा जाओ!
Hindi

WhatsApp : अब फेवरेट गाना चुनो, स्टेटस पर लगाओ और मोहल्ले में छा जाओ!

WhatsApp पर Insta वाला फीचर
Hindi

WhatsApp पर Insta वाला फीचर

अब आप इंस्टाग्राम (Instagram) की तरह ही वॉट्सऐप (WhatsApp) पर भी अपना फेवरेट गाने लगा सकेंगे। इसके लिए फ्री में म्यूजिक लाइब्रेरी मिलेगी।

Image credits: Freepik
वॉट्सऐप पर जल्द ही म्यूजिक फीचर
Hindi

वॉट्सऐप पर जल्द ही म्यूजिक फीचर

इस फीचर में यूजर डायरेक्ट Spotify से म्यूजिक शेयर कर सकते हैं। अभी यह फीचर वॉट्सऐप बीटा वर्जन 25.8.10.72 पर देखा गया है।

Image credits: Freepik
WhatsApp में Spotify इंटीग्रेशन
Hindi

WhatsApp में Spotify इंटीग्रेशन

वॉट्सऐप ने अब तक यूजर्स को सिर्फ टेक्स्ट, वीडियो और इमेज शेयर करने के फीचर्स दिए हैं लेकिन अब नए फीचर की टेस्टिंग चल रही है।जिससे Spotify से अपने फेवरेट गाने चैट में शेयर कर सकेंगे

Image credits: Freepik
Hindi

वॉट्सऐप का म्यूजिक फीचर कितनी खास

वॉट्सऐप पर इस नए अपडेट के बाद जब भी आप Spotify पर कोई गाना सुन रहे होंगे तो उसे WhatsApp कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर कर सकेंगे। ये काफी कूल होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

WhatsApp Music Feature: कैसे काम करेगा?

सबसे पहले Spotify ऐप में जाना होगा। जिस गाने को वॉट्सऐप पर शेयर करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। शेयर का ऑप्शन शो होगा। इसमें जल्द ही नया वॉट्सएप ऑप्शन भी शो होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

WhatsApp पर इस तरह भेज पाएंगे फेवरेट सॉन्ग

वॉट्सऐप ऑप्शन पर क्लिक कर WhatsApp कॉन्टैक्ट्स या ग्रुप को चुनें फिर गाना भेज दें। इसके बाद कॉन्टैक्ट्स में Spotify लिंक जैसा दिखेगा,जिस पर क्लिक करने पर गाना Spotify पर प्ले होगा।

Image credits: Getty
Hindi

क्या वॉट्सऐप का नया फीचर Android पर होगा

अभी इस फीचर को सिर्फ iOS प्लेटफॉर्म पर टेस्ट किया जा रहा है, लेकिन कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में Android यूजर्स के लिए भी फीचर ओपन कर दिया जाएगा।

Image credits: Freepik

आधी से भी कम कीमत पर खरीदें iPhone, ₹78000 की बड़ी छूट!

₹10000 से सस्ते में 5 ब्रांडेड वॉशिंग मशीन, चुटकियों में चमकाएं कपड़े

Jio यूजर्स को बड़ा झटका, अब फ्री में नहीं देख पाएंगे JioCinema

Cooler Sale: 50% डिस्काउंट पर ले जाएं ब्रांडेड कूलर, कहां मिल रहा ऑफर?