अब आप इंस्टाग्राम (Instagram) की तरह ही वॉट्सऐप (WhatsApp) पर भी अपना फेवरेट गाने लगा सकेंगे। इसके लिए फ्री में म्यूजिक लाइब्रेरी मिलेगी।
इस फीचर में यूजर डायरेक्ट Spotify से म्यूजिक शेयर कर सकते हैं। अभी यह फीचर वॉट्सऐप बीटा वर्जन 25.8.10.72 पर देखा गया है।
वॉट्सऐप ने अब तक यूजर्स को सिर्फ टेक्स्ट, वीडियो और इमेज शेयर करने के फीचर्स दिए हैं लेकिन अब नए फीचर की टेस्टिंग चल रही है।जिससे Spotify से अपने फेवरेट गाने चैट में शेयर कर सकेंगे
वॉट्सऐप पर इस नए अपडेट के बाद जब भी आप Spotify पर कोई गाना सुन रहे होंगे तो उसे WhatsApp कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर कर सकेंगे। ये काफी कूल होगा।
सबसे पहले Spotify ऐप में जाना होगा। जिस गाने को वॉट्सऐप पर शेयर करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। शेयर का ऑप्शन शो होगा। इसमें जल्द ही नया वॉट्सएप ऑप्शन भी शो होगा।
वॉट्सऐप ऑप्शन पर क्लिक कर WhatsApp कॉन्टैक्ट्स या ग्रुप को चुनें फिर गाना भेज दें। इसके बाद कॉन्टैक्ट्स में Spotify लिंक जैसा दिखेगा,जिस पर क्लिक करने पर गाना Spotify पर प्ले होगा।
अभी इस फीचर को सिर्फ iOS प्लेटफॉर्म पर टेस्ट किया जा रहा है, लेकिन कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में Android यूजर्स के लिए भी फीचर ओपन कर दिया जाएगा।