Jio यूजर्स को बड़ा झटका, अब फ्री में नहीं देख पाएंगे JioCinema
Tech News Mar 06 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
अब फ्री में नहीं देख पाएंगे JioCinema
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपने प्रीपेड प्लान में बदलाव किए हैं। कॉम्प्लीमेंट्री जियो सिनेमा सब्सक्रिप्शन हटा दिया गया है। मतलब अब मुफ्त मूवी-सीरीज नहीं देख पाएंगे।
Image credits: Facebook
Hindi
जियो के फैसले के पीछे की वजह
रिलायंस जियो ने यह फैसला जियो सिनेमा के डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ विलय के बाद लिया है, जिसके बाद से देश का सबसे बड़ा ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार आया है।
Image credits: SocialMedia
Hindi
Jio का पहले का प्लान क्या था
जियो के कई प्रीपेड प्लान में जियोसिनेमा फ्री में एक्सेस करने को मिलता था। इससे मूवीज, वेब सीरीज, टीवी शो और लाइव स्पोर्ट्स देखने की सुविधा मिलती थी।
Image credits: Freepik
Hindi
JioCinema देखने के लिए अब क्या करना होगा
अब जियो यूजर्स चुनिंदा प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ ही नए जियोहॉटस्टार का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
जियो के किस रिचार्ज में नहीं मिलेगा जियो सिनेमा सब्सक्रिप्शन
Jio Cinema हटाने से कई प्रीपेड प्लान से जियो सिनेमा हट गया है। इसमें 28 दिन प्लान से लेकर सालाना रिचार्ज प्लान तक शामिल हैं। हालांकि, JioTV और JioCloud का लाभ फ्री में उठा सकते हैं
Image credits: Freepik
Hindi
क्या जियो बाकी OTT सब्सक्रिप्शन भी हटा देगा
Jio पर अभी भी चुनिंदा रिचार्ज प्लान के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, ZEE5-SonyLIV का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। जियो सिनेमा का कंटेंट देखने के लिए JioHotstar की मेंबरशिप चाहिए
Image credits: Getty
Hindi
JioHotstar का सब्सक्रिप्शन कैसे पाएं
195 रुपए वाला क्रिकेट डेटा पैक ले सकते हैं। जिसकी वैलिडिटी 90 दिनों की है। इसमें 15GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा और JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Image credits: Getty
Hindi
जियो के इस रिचार्ज पर भी जियो सिनेमा
949 रुपए रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। इसमें JioHotstar का सब्सक्रिप्शन, डेली 2GB डेटा, JioCloud, JioTV, रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलता है।