न BF, ना Partner...यहां इस एक चीज से इश्क फरमा रहीं लड़कियां!
Hindi

न BF, ना Partner...यहां इस एक चीज से इश्क फरमा रहीं लड़कियां!

इस चीज को BF मान रहीं लड़कियां
Hindi

इस चीज को BF मान रहीं लड़कियां

चीन में लड़कियां किसी लड़के नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के प्यार में पागल हैं। यहां एक खास AI चैटबॉट से ही लड़कियां इश्क फरमा रही हैं। इस पर मोटा पैसा खर्च कर रही हैं।

Image credits: Freepik
AI के प्यार में पागल हुईं लड़कियां
Hindi

AI के प्यार में पागल हुईं लड़कियां

पिछले साल जनवरी में चीन में एक नया डेटिंग सिम्यूलेशन गेम Love and Deepspace लॉन्च हुआ था। शंघाई कीपेपर गेम्स कंपनी ने इसे बनाया। इससे लड़कियों को मोहब्बत हो गई है।

Image credits: Freepik
AI चैटबॉट की क्या है खासियत
Hindi

AI चैटबॉट की क्या है खासियत

इस चैटबॉट में AI और वॉइस रिकग्नेशन से 5 कैरेक्टर बनाए गए हैं, जो फोन कॉल्स का जवाब और चैटिंग कर सकते हैं। ये गेम चीनी, जापानी, कोरियाई, इंग्लिश लैंग्वेज में है।

Image credits: Freepik
Hindi

लड़कियों को AI चैटबॉट से प्यार

Love and Deepspace गेम के करीब 60 लाख मंथली एक्टिव यूजर्स हैं, जिनमें ज्यादातर लड़कियां हैं। खबरों के अनुसार, यह गेम इतना पॉपुलर है कि लड़कियां इन्हें खूब पसंद कर रही हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

वर्चुअल बॉयफ्रेंडसे बात कर रही लड़कियां

इस गेम के ज्यादातर प्येर्स चीन के हैं। इसके बाद अमेरिकी भी खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। लड़कियां पैसे देकर गेमप्ले अनलॉक कर रही हैं और अपने वर्चुअल बॉयफ्रेंड से बात कर रही हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या करता है AI चैटबॉट गेम

ये कैरेक्टर्स अपने प्लेयर्स के साथ फ्लर्ट करते हैं। यह गेम चीन में कई बार सबसे ज्यादा डाउनलोड हुआ है। कई यूजर्स ने बताया इस गेम पर 4 लाख रुपए से ज्यादा खर्च कर चुके हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

चैटबॉट का प्लेयर्स से खास कनेक्शन

यह गेम प्लेयर्स और कैरेक्टर के बीच मजबूत इमोशनल रिलेशन बनाता है। इससे लड़के-लड़कियां अधिक लंबे समय तक खेलते हैं और इसके लिए मोटा पैसा चुकाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

Apple का भी इस गेम में इंट्रेस्ट

टेक दिग्गज Apple ने भी इस गेम में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। कंपनी का प्लान इस गेम को अपने विजन प्रो डिवाइस में लाने का है। ऐपल CEO टिम कुक पिछले साल पेपर गेम्स के ऑफिस भी गए थे।

Image credits: Getty

बिना टॉवर के भी कहीं भी मोबाइल का नेटवर्क, तेज इंटरनेट

सिर्फ 20 हजार रुपए में आईफोन...है ना कमाल का ऑफर

महाकुंभ जाएं, आस्था की डुबकी लगाएं, लेकिन न करें ऐसी गलती, वरना...

टेंशन फ्री होकर महाकुंभ में करें स्नान, AI रखेगा आपका ध्यान!