Hindi

टेंशन फ्री होकर महाकुंभ में करें स्नान, AI रखेगा आपका ध्यान!

Hindi

महाकुंभ में AI-चैटबॉट का इस्तेमाल

13 दिसंबर से प्रयागराज के संगम क्षेत्र में महाकुंभ शुरू हो जाएगा।इस बार डिजिटल कुंभ होने जा रहा है। जिसमें सुरक्षा और क्राउड मैनेजमेंट के लिए पहली बार AI और चैटबॉट का यूज हो रहा है

Image credits: Getty
Hindi

'डिजिटल कुंभ मेला' में क्या खास

डिजिटल कुंभ के लिए मेला क्षेत्र में कंट्रोल रूम बना है। जहां 100 से ज्यादा कंप्यूटर, स्क्रीन चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हैं। उनकी तस्वीरें, लाइव वीडियो की 24 घंटे मॉनिटरिंग चल रही है।

Image credits: Our own
Hindi

महाकुंभ में एआई करेगा सुरक्षा

मेला क्षेत्र के SSP राजेश द्विवेदी ने बताया अगर आतंकी आ जाता है तो मॉनिटरिंग फेस रिकग्निशन(FR)कैमरे से सेकेंड में उसका डेटा AI से पुलिस डेटा से मैच होकर फेस पर रेड-फ्लैग लग जाएगा

Image credits: Freepik
Hindi

महाकुंभ में AI कैमरे से होगा क्राउड मैनेजमेंट

मेला क्षेत्र में क्राउड मैनेजमेंट के लिए 328 AI कैमरे लगे हैं। जिनकी मदद से आने वाली भीड़ को कंट्रोल किया जा सकेगा। ये AI कैमरे हेड काउंट कर लगातार कंट्रोल रूम को अलर्ट करते रहेंगे

Image credits: Freepik
Hindi

AI कैमरे से भीड़ कैसे मैनेज होगी

AI कैमरों के अलर्ट करते ही उस क्षेत्र में जाने वाले मूवमेंट को रोककर भीड़ डायवर्ट कर दी जाएगी। इस तरह के कैमरे पार्किंग स्पेस, स्नान घाट, संगम तक पहुंचने वाले रास्तों पर लगाए गए हैं

Image credits: Freepik
Hindi

AI कैमरे से पार्किंग मैनेजमेंट

ट्रैफिक मैनेजमेंट करने के लिए सभी पार्किंग पर AI कैमरे लगाए गए हैं। एक पार्किंग में गाड़ियों की संख्या पूरी होने पर अपने आप इंडिकेशन कंट्रोल रूम आएगा, फिर दूसरी पार्किंग यूज होगी।

Image credits: Our own
Hindi

एंटी ड्रोन से सुरक्षा, रोबोट से बुझेगी आग

महाकुंभ में एंटी ड्रोन तैनात किए गए हैं, जो मेला क्षेत्र की सुरक्षा करेंगे। 4 ATV और फायर रोबोट की तैनाती की गई है, जो कीचड़, ऊंचाई और रेत वाले एरिया में आग को बुझाने का काम करेंगे

Image credits: Getty
Hindi

टीथर्ड ड्रोन से निगरानी, रोबोट डूबने से बचाएगा

महाकुंभ की निगरानी के लिए हवा में टीथर्ड ड्रोन तैनात हैं, जो हाई रिजॉल्यूशन इमेज, वीडियो, सेंसर डेटा से लैस हैं। अगर कोई श्रद्धालु पानी में डूबता है तो रोबोटिक्स लाइफबॉय उसे बचाएगा

Image credits: Freepik

एक इशारे पर होगा घर का सारा काम! AI बदलने वाला है आपकी दुनिया

स‍िर्फ ₹10 हजार में खरीदें iPhone 16, न्यू ईयर से पहले गजब का ऑफर!

क्रिसमस पर खरीदें सस्ता आईफोन, 60 हजार तक जबरदस्त छूट!

भारत की पहली मोबाइल कॉल: जानें किसने और कैसे की बात, कितना था खर्च?