13 दिसंबर से प्रयागराज के संगम क्षेत्र में महाकुंभ शुरू हो जाएगा।इस बार डिजिटल कुंभ होने जा रहा है। जिसमें सुरक्षा और क्राउड मैनेजमेंट के लिए पहली बार AI और चैटबॉट का यूज हो रहा है
डिजिटल कुंभ के लिए मेला क्षेत्र में कंट्रोल रूम बना है। जहां 100 से ज्यादा कंप्यूटर, स्क्रीन चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हैं। उनकी तस्वीरें, लाइव वीडियो की 24 घंटे मॉनिटरिंग चल रही है।
मेला क्षेत्र के SSP राजेश द्विवेदी ने बताया अगर आतंकी आ जाता है तो मॉनिटरिंग फेस रिकग्निशन(FR)कैमरे से सेकेंड में उसका डेटा AI से पुलिस डेटा से मैच होकर फेस पर रेड-फ्लैग लग जाएगा
मेला क्षेत्र में क्राउड मैनेजमेंट के लिए 328 AI कैमरे लगे हैं। जिनकी मदद से आने वाली भीड़ को कंट्रोल किया जा सकेगा। ये AI कैमरे हेड काउंट कर लगातार कंट्रोल रूम को अलर्ट करते रहेंगे
AI कैमरों के अलर्ट करते ही उस क्षेत्र में जाने वाले मूवमेंट को रोककर भीड़ डायवर्ट कर दी जाएगी। इस तरह के कैमरे पार्किंग स्पेस, स्नान घाट, संगम तक पहुंचने वाले रास्तों पर लगाए गए हैं
ट्रैफिक मैनेजमेंट करने के लिए सभी पार्किंग पर AI कैमरे लगाए गए हैं। एक पार्किंग में गाड़ियों की संख्या पूरी होने पर अपने आप इंडिकेशन कंट्रोल रूम आएगा, फिर दूसरी पार्किंग यूज होगी।
महाकुंभ में एंटी ड्रोन तैनात किए गए हैं, जो मेला क्षेत्र की सुरक्षा करेंगे। 4 ATV और फायर रोबोट की तैनाती की गई है, जो कीचड़, ऊंचाई और रेत वाले एरिया में आग को बुझाने का काम करेंगे
महाकुंभ की निगरानी के लिए हवा में टीथर्ड ड्रोन तैनात हैं, जो हाई रिजॉल्यूशन इमेज, वीडियो, सेंसर डेटा से लैस हैं। अगर कोई श्रद्धालु पानी में डूबता है तो रोबोटिक्स लाइफबॉय उसे बचाएगा