Hindi

भारत की पहली मोबाइल कॉल: जानें किसने और कैसे की बात, कितना था खर्च?

Hindi

भारत की पहली मोबाइल कॉल कब, किसने-किससे की बात

भारत की पहली मोबाइल कॉल 31 जुलाई 1995 को हुई थी। इस कॉल में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने केंद्रीय संचार मंत्री सुख राम से बात की थी।

Image credits: Getty
Hindi

भारत का पहला मोबाइल कॉल किस फोन से हुआ?

भारत में पहली ऐतिहासिक मोबाइल कॉल नोकिया हैंडसेट के जरिए की गई थी। जिसके बाद आनेवाले समय में टेलीकॉम इंडस्ट्री में क्रांति-सी आ गई।

Image credits: Getty
Hindi

एक मोबाइल कॉल का कितना था खर्च?

उस समय 1995 में मोबाइल कॉल की दरें काफी महंगी थीं, जो इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों पर लागू होती थीं। कॉल की कीमत ₹8.4 प्रति मिनट थी। पीक आवर्स में बढ़कर ₹16.8 प्रति मिनट हो जाता।

Image credits: Getty
Hindi

भारत के पहले मोबाइल कॉल को सफल बनाने में किसने सहयोग किया था?

देश के पहले मोबाइल कॉल को सफल बनाने में बीके मोदी और ऑस्ट्रेलिया की टेल्स्ट्रा कंपनियों ने योगदान दिया। इसे मोदी टेल्स्ट्रा नेटवर्क के नाम से जाना जाता था।

Image credits: Getty
Hindi

भारत की टेलीकॉम क्रांति

31 जुलाई 1995 की पहली कॉल ने न केवल नई शुरुआत की बल्कि भारत को डिजिटल युग में प्रवेश कराने का रास्ता भी खोला। आज मोबाइल सिर्फ एक गैजेट नहीं, बल्कि हर व्यक्ति की जरूरत बन चुका है।

Image credits: Getty
Hindi

तकनीकी क्रांति और बदलाव

1995 में महंगे कॉल रेट्स ने केवल अमीरों को यह सुविधा दी। लेकिन फिर 2016 में Jio के लॉन्च के बाद मोबाइल डेटा और कॉल्स सस्ते और व्यापक रूप से उपलब्ध हुए। 

Image credits: Getty
Hindi

अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा पैक्स

आज, अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा पैक्स ने मोबाइल सेवाओं को हर व्यक्ति की पहुंच में ला दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

भारत में मोबाइल की बदलती तस्वीर

  • 1995: पहली कॉल, महंगी दरें।
  • 2000: कॉल रेट्स में गिरावट,मोबाइल का बढ़ता प्रचलन।
  • 2016: Jio की एंट्री से टेलीकॉम सेक्टर में प्रतिस्पर्धा।
  • 2024: मोबाइल सेवाएं अब हर घर तक पहुंच चुकी हैं।
Image credits: Getty
Hindi

अब मोबाइल फोन बन चुका है रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा

आज मोबाइल फोन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है, जो तेजी, सादगी और किफायती दामों पर सुविधा प्रदान करता है।

Image Credits: Getty