Hindi

Whatsapp कैसे बना दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म, 10 फैक्ट

Hindi

दो डेवलपर ने बनाया व्हाट्सएप

व्हाट्सएप की शुरुआत साल 2009 में ब्रायन एक्टन और जान कूम ने की थी, ये दोनों पहले Yahoo! के एम्प्लाई थे।

Image credits: Getty
Hindi

ऐसे आया व्हाट्सएप बनाने का विचार

व्हाट्सएप बनाने के पीछे ये सोच थी कि एक ऐसा ऐप तैयार किया जाए, जो लोगों को अपने स्टेटस और लोकेशन को अपडेट करके बेहद आसानी से अपनी इंफॉर्मेशन शेयर कर सके ।

Image credits: Getty
Hindi

व्हाट्सएप ने जोड़े यूजर्स

 friendly interface और ADD की कमी की वजह से पूरी दुनिया में तेजी से पॉप्युलैरिटी हासिल की। साल 2011 तक, यह यू.एस. ऐप्पल ऐप स्टोर 24 में टॉप 20 ऐप्स में शामिल हो गया था।

Image credits: Getty
Hindi

चैटिंग फीचर ने बढ़ाई पॉप्युलैरिटी

व्हाट्सएप ने अपने ऐप में चैटिंग फीचर जोड़ा, जिससे ये तेजी से इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप बन गया । लोगों के बीच कंवरसेशन का सबसे पॉप्युलर ऐप बन गया।

Image credits: Getty
Hindi

End-to-end encryption

साल 2016 में व्हाट्सएप ने एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की फैसलिटी शुरू की, अब यूजर्स की आपस की बातचीत को कोई तीसरा शख्स नहीं देख सकता था।

Image credits: Getty
Hindi

फ्री टू यूज़ -

व्हाट्सएप की शुरुआत में इसके लिए चार्ज देना पड़ता था। ये पेड सर्विस थी, लेकिन बाद में इसे सभी के लिए फ्री कर दिया गया, इसका बाद तो पूरी दुनिया में इसने धाक जमा ली।

Image credits: Getty
Hindi

फेसबुक ने किया टेकओवर

साल 2014 में फेसबुक ने व्हाट्सएप को $19 बिलियन डॉलर में खरीदा, ये उस समय का बड़ा टेक्नोलॉजी अधिग्रहण था।

Image credits: Getty
Hindi

व्हाट्सएप वेब

साल 2015 में व्हाट्सएप वेब की लॉन्चिंग हुई। अब यूजर इसे अपने डेस्कटॉप, लैपटॉप या नोटबुक पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

वीडियो और वॉयस कॉलिंग -

 साल 2016 में व्हाट्सएप ने वॉयस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध करा दी। इससे विदेशों में रहने वाले सगे संबंधियों से बात करना एकदम फ्री हो गया।

Image credits: Getty
Hindi

व्हाट्सएप बिजनेस -

 साल 2018 में मेटा ने "व्हाट्सएप बिजनेस" ऐप लॉन्च किया, इससे कारोबारी अपने ग्राहकों से सीधे संपर्क कर सकते हैं। आज ज्यादातर कंपनियां अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग इस ऐप पर करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बड़ा यूजर बेस

 पूरी दुनिया में व्हाट्सएप के 2 बिलियन से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं, ये वर्ल्ड का सबसे पॉप्युलर मैसेजिंग ऐप है।

Image credits: FREEPIK

WhatsApp पर लो-लाइट मोड को कैसे इनेबल करें?

Discount : आधी कीमत पर मिल रहा iPhone 15 Pro

सोचो नहीं सीधे ऑर्डर करो, 21000 रुपए सस्ता मिल रहा iPhone

लूट लो ! iPhone 15 पर सबसे बड़ी छूट