Hindi

लूट लो ! iPhone 15 पर सबसे बड़ी छूट

Hindi

Flipkart Big Billion Sale​ 2024

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज 2024 की शुरुआत 27 सितंबर 2024 से हो रही है। 6 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर जबरदस्त डिस्काउंट और डील्स ऑफर की जा रही है।

Image credits: Getty
Hindi

iPhone 15 in Flipkart Big Billion Sale​

​फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल 70,000 कीमत वाले iPhone 15 के 128GB को 20,000 रुपए के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

आईफोन 15 पर फ्लैट डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन सेल में आईफोन 15 की लिस्टिंग 20,000 रुपए डिस्काउंट पर किया गया है। कैशबैक, बैंक ऑफर के साथ इस फोन को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

iPhone 15 पर एक्सचेंज ऑफर

​फ्लिपकार्ट की इस फेस्टिवस सीजन में आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके 3,000 रुपए तक की एक्स्ट्रा छूट भी मिल रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

iPhone 15 Bank Offers

अगर आपके पास HDFC बैंक कार्ड है तो आप 2,000 रुपए का बैंक डिस्काउंट भी है। इन ऑफर्स को मिलाकर iPhone 15 की कीमत 49,999 रुपए हो जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

iPhone 15 क्यों अच्छा फोन है

आईफोन 15 में 6.1 इंच का डिस्प्ले और डायनामिक आइलैंड नॉच जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। फोन को पिंक, यलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं। इसमें A16 बायोनिक चिप पावर भी है।​

Image credits: Twitter X
Hindi

iPhone 15 Camera

​आईफोन 15 दमदार कैमरे का साथ आता है। इस फोन को पहली बार 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे केसाथ लाया गया। फोन में 12MP अल्टावाइड और टेलीफोटो, 12MP सेल्फी कैमरा मिलता है।​

Image credits: Getty

5000 रु से भी सस्ते हैं 10 मोबाइल फोन, बैटरी-कैमरा जबरदस्त

क्या होता है पेजर? जिसने लेबनान में मचाई तबाही, कैसे करता है काम?

iPhone 16 लॉन्च होते ही सस्ता हुआ आईफोन 14,जानें अब कितने में मिल रहा

iPhone 16: एपल ने लॉन्च किया आईफोन 16, जानें कीमत से फीचर तक सबकुछ