iPhone 16 लॉन्च होते ही सस्ता हुआ आईफोन 14,जानें अब कितने में मिल रहा
Hindi

iPhone 16 लॉन्च होते ही सस्ता हुआ आईफोन 14,जानें अब कितने में मिल रहा

Apple ने सस्ता किया iphone 14
Hindi

Apple ने सस्ता किया iphone 14

iPhone 16 सीरिज लॉन्च करते ही एपल ने अपने आईफोन 14 की कीमतें घटा दी हैं। iPhone 14 की कीमत 10 हजार रुपए तक कम हुई है।

Image credits: Getty
लॉन्चिंग प्राइस से 20 हजार सस्ता हो चुका iPhone 14
Hindi

लॉन्चिंग प्राइस से 20 हजार सस्ता हो चुका iPhone 14

iPhone 14 स्मार्टफोन अब 59,900 रुपए में मिल रहा है। यानी अपने लॉन्चिंग प्राइस से इसकी कीमत करीब 20 हजार रुपए कम हो चुकी है।

Image credits: Getty
जानें कितना सस्ता हुआ iPhone 14 प्लस
Hindi

जानें कितना सस्ता हुआ iPhone 14 प्लस

इसके साथ ही iPhone 14 प्लस भी अब 69,900 रुपए की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। ये दाम Apple की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक हैं।

Image credits: Getty
Hindi

iPhone 14 सीरिज के मोबाइल पर 3000 तक का बैंक डिस्काउंट

इसके अलावा iPhone 14 सीरिज के मोबाइल की खरीद पर 3000 रुपए तक का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं iPhone 14

iPhone 14 आपको पहले से सस्ते दाम पर तो मिलेगा ही। साथ ही आप इसे अपनी सहूलियत के मुताबिक नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

6 कलर ऑप्शन में मौजूद है iPhone 14

iPhone 14 और iPhone 14 प्लस 6 कलर ऑप्शन में मौजूद है। ये मिडनाइट, स्टारलाइट, ब्लू, पर्पल, रेड और यलो हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कितनी है iPhone 14 की स्टोरेज

iPhone 14 और iPhone 14 प्लस मोबाइल 128 जीबी, 256 जीबी और 512जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

iPhone 14 की स्क्रीन

iPhone 14 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 12 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा आता है।

Image credits: Getty

iPhone 16: एपल ने लॉन्च किया आईफोन 16, जानें कीमत से फीचर तक सबकुछ

iPhone लॉन्च के दौरान दारू पीकर क्यों बैठे थे Apple के इंजीनियर्स?

₹72 हजार की छूट पर खरीदें iPhone 15, गजब चल रहा ऑफर, जानें कहां

IRCTC पर अपना अकाउंट क्यों बनाना चाहिए? फायदे जान रह जाएंगे हैरान