Hindi

iPhone लॉन्च के दौरान दारू पीकर क्यों बैठे थे Apple के इंजीनियर्स?

Hindi

iPhone 16 लॉन्च टाइम

सोमवार, 9 सितंबर को आईफोन 16 लॉन्च हो रहा है। रात 10.30 बजे होने वाले इवेंट 'It's Glowtime' इवेंट को आप ऐपल के ऑफिशियल YouTube चैनल और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पहले iPhone की लॉन्चिंग

9 जनवरी 2007 सैन फ्रांसिस्को के मैकवर्ड सेंटर पर स्टीव जॉब्स ने पहला आईफोन लॉन्च किया। इससे पहले 1 घंटे तक इसके बारें में बताया और कहा- आईफोन बाकी फोन्स से 5 साल आगे है।

Image credits: Freepik
Hindi

2 दिन में ही करीब 3 लाख बिके आईफोन

29 जून, 2007 को मार्केट में आने के दो दिन में ही पहला आईफोन 2.70 लाख बिक गया। तब इसकी 4GB की कीमत 499 डॉलर और 8 GB की कीमत 599 डॉलर थी।

Image credits: Freepik
Hindi

1st आईफोन लॉन्चिंग पर नशे में ऐपल इंजीनियर्स

9 जनवरी 2007 को जब स्टीव जॉब्स पहला आईफोन लॉन्च कर रहे थे, तब ऐपल के इंजीनियर्स और मैनेजर ऑडियंस के बीच बैठकर विस्की और स्कॉच पी रहे थे। वे सभी नशे में धुत थे।

Image credits: Freepik
Hindi

Apple इंजीनियर्स ने क्यों पी शराब

न्यूयार्क टाइम्स रिपोर्ट के अनुसार, जब स्टीव जॉब्स पहले आईफोन से इंट्रोड्यूस कर रहे थे, तब ऐपल इंजीनियर्स काफी नर्वस थे। उन्हें लग रहा था कि कोई गड़बड़ी हुई तो स्टीव गुस्सा करेंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या पहले आईफोन में कोई गड़बड़ी थी

रिपोर्ट के मुताबिक, पहला आईफोन हैंडसेट जिसे स्टेज पर लॉन्च करने स्टीव जॉब्स लेकर गए थे, उसमें कई कमियां थी। इंजीनियर्स को डर था कि अगर फोन ठीक से नहीं चला तो स्टीव की डांट पड़ेगी।

Image credits: Getty
Hindi

क्रैश हो सकता था पहला iPhone

पहला आईफोन वीडियो-सॉन्ग प्ले कर सकता था लेकिन अगर पूरा वीडियो क्लिप चलता तो क्रैश हो सकता था, सभी ऐप पूरी तरह डेवलप नहीं थे, इंजीनियर्स के डर की मुख्य वजह क्रैश ही थी।

Image credits: Freepik

₹72 हजार की छूट पर खरीदें iPhone 15, गजब चल रहा ऑफर, जानें कहां

IRCTC पर अपना अकाउंट क्यों बनाना चाहिए? फायदे जान रह जाएंगे हैरान

आपके आधार का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा, सिर्फ 5 स्टेप्स में पता करें

आप भी खरीद सकते हैं वो मशीन, जो पकड़ेगी कोलकाता रेप-मर्डर आरोपी का झूठ