सोमवार, 9 सितंबर को आईफोन 16 लॉन्च हो रहा है। रात 10.30 बजे होने वाले इवेंट 'It's Glowtime' इवेंट को आप ऐपल के ऑफिशियल YouTube चैनल और वेबसाइट पर देख सकते हैं।
9 जनवरी 2007 सैन फ्रांसिस्को के मैकवर्ड सेंटर पर स्टीव जॉब्स ने पहला आईफोन लॉन्च किया। इससे पहले 1 घंटे तक इसके बारें में बताया और कहा- आईफोन बाकी फोन्स से 5 साल आगे है।
29 जून, 2007 को मार्केट में आने के दो दिन में ही पहला आईफोन 2.70 लाख बिक गया। तब इसकी 4GB की कीमत 499 डॉलर और 8 GB की कीमत 599 डॉलर थी।
9 जनवरी 2007 को जब स्टीव जॉब्स पहला आईफोन लॉन्च कर रहे थे, तब ऐपल के इंजीनियर्स और मैनेजर ऑडियंस के बीच बैठकर विस्की और स्कॉच पी रहे थे। वे सभी नशे में धुत थे।
न्यूयार्क टाइम्स रिपोर्ट के अनुसार, जब स्टीव जॉब्स पहले आईफोन से इंट्रोड्यूस कर रहे थे, तब ऐपल इंजीनियर्स काफी नर्वस थे। उन्हें लग रहा था कि कोई गड़बड़ी हुई तो स्टीव गुस्सा करेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, पहला आईफोन हैंडसेट जिसे स्टेज पर लॉन्च करने स्टीव जॉब्स लेकर गए थे, उसमें कई कमियां थी। इंजीनियर्स को डर था कि अगर फोन ठीक से नहीं चला तो स्टीव की डांट पड़ेगी।
पहला आईफोन वीडियो-सॉन्ग प्ले कर सकता था लेकिन अगर पूरा वीडियो क्लिप चलता तो क्रैश हो सकता था, सभी ऐप पूरी तरह डेवलप नहीं थे, इंजीनियर्स के डर की मुख्य वजह क्रैश ही थी।