आपके आधार का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा, सिर्फ 5 स्टेप्स में पता करें
Tech News Aug 24 2024
Author: Nitesh Uchbagle Image Credits:Freepik
Hindi
आधार कार्ड बेहद जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज है। इसमें आपके नाम के साथ पता, फोन और फिंगरप्रिंट तक सारी जानकारी होती है। गलत हाथों में आ जाए, तो इसका दुरुपयोग हो सकता है।
Image credits: Social Media X
Hindi
आधार का इस्तेमाल कहां और कैसे हो रहा, पता करें
अगर आप ऐसी किसी समस्या से बचना चाहते हैं, तो आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आपका आधार का इस्तेमाल कहां-कहां हुआ है। इसके लिए आपको UIDAI के वेबसाइट पर जाना होगा। यहां जानें प्रोसेस…
Image credits: Social Media X
Hindi
स्टेप-1
सबसे पहले आधार की वेबसाइट पर जाए।
Image credits: Social Media X
Hindi
स्टेप-2
आधार सर्विसेज के नीचे की ओर आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
Image credits: Social Media X
Hindi
स्टेप-3
फिर अपना आधार नंबर भरें और सिक्योरिटी कोड डालकर Send OTP पर क्लिप करें।
Image credits: Social Media X
Hindi
स्टेप-4
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी कोड आएगा, यहां OTP डालकर सबमिट करें।
Image credits: Social Media X
Hindi
स्टेप-5
आप डेट रेंज और ऑथेंटिकेशन टाइप कर मांगी गई डिटेल्स के साथ OTP मांगा जाएगा। फिर आपको 6 महीनों की जानकारी मिल जाएगी। इसमें आपका आधार कहा और कब इस्तेमाल हुआ है पता चल जाएगा।
Image credits: Social Media X
Hindi
अगर आधार का गलत इस्तेमाल हो तो क्या करें
अगर आपको लगता है कि आपके आधार का गलत इस्तेमाल हुआ है, तो आप इसकी शिकायत 1947 पर कॉल कर या help@uifai.gov.in पर ईमेल पर शिकायत कर सकते हैं।