IRCTC पर अपना अकाउंट क्यों बनाना चाहिए? फायदे जान रह जाएंगे हैरान
Tech News Aug 27 2024
Author: Nitesh Uchbagle Image Credits:Social Media X
Hindi
यात्रा के लिए टिकट लेना मुश्किल काम
भारतीय रेलवे में ट्रेन में टिकट बुक करना एक मुश्किल काम है। आरामदायक यात्रा के लिए समय पर टिकट बुक करना मुश्किल है। ऐसे में आपको IRCTC का अकाउंट बनाना जरूरी होता है।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
IRCTC में अकाउंट बनाने के फायदे
अकाउंट बना लेने से खुद ही सही समय पर टिकट बुक कर सकते हैं। ब्रोकर से टिकट बुक नहीं करवाना पड़ता और साथ ही एक्स्ट्रा पैसे नहीं देने पड़ते हैं। जानें कैसे बनता है IRCTC अकाउंट..
Image credits: Social Media X
Hindi
स्टेप-1
सबसे पहले IRCTC के ऑफिशियल साइट पर जाए। फिर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
स्टेप-2
फिर एक फॉर्म आएगा, यहां आप मांगी गई डिटेल्स भर कर रजिस्ट्रेशन करें। फिर यूजर ID और पासवर्ड बनाए। फिर इसकी मदद लॉगिन करें।
Image credits: Social Media X
Hindi
स्टेप-3
पासवर्ड भरने के बाद इसे फिर से भरे और कंफर्म करें। फिर सिक्योरिटी के सवाल चुनें और जवाब दें।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
स्टेप-4
फिर आधार नंबर, जेंडर और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी भरें।
Image credits: Social Media X
Hindi
स्टेप-5
फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इसे भरकर लॉगिन करें। फिर आसानी से आपका IRCTC अकाउंट बन जाएगा।