एपल का iPhone 16 भारत में लॉन्च हो गया है। ये फोन 20 सितंबर से मिलने लगेगा। नए आईफोन में AI फीचर्स दिए गए हैं।
iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए है। हालांकि, इसकी मैक्सिमम रेंज 1,84,900 रुपए तक जाती है। इस फोन को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं।
iPhone 16 में 128 जीबी रेंज वाले फोन की कीमत 79,900 रुपए, 256 जीबी की 89,900 रुपए और 512 जीबी की 10,9,900 रुपए है।
iPhone 16 में A18 चिप मिलेगी। यह सेकेंड जनरेशन 3nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है।
iPhone 16 में कैमरा कंट्रोल करने के लिए एक साइड बटन भी दिया गया है। आईफोन-15 में ये फीचर नहीं है।
iPhone 16 में 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक भी मिलेगा। आईफोन 15 में ये सिर्फ 20 घंटे का ही है।
iPhone 16 में सुपर रेटिना XDR, ऑलस्क्रीन OLED डिस्प्ले है। इसमें 6.1 इंच की डायनेमिक आइलैंड स्क्रीन मिलती है।
iPhone 16 5 डिफरेंट कलर में मौजूद हैं। इनमें ब्लैक, व्हाइट, पिंक, टील और अल्ट्रामरीन शामिल हैं।
iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाला आईफोन 16 का वजन 170 ग्राम है। ये आईफोन 15 से मामूली हल्का है। उसका वजन 171 ग्राम है।
iPhone लॉन्च के दौरान दारू पीकर क्यों बैठे थे Apple के इंजीनियर्स?
₹72 हजार की छूट पर खरीदें iPhone 15, गजब चल रहा ऑफर, जानें कहां
IRCTC पर अपना अकाउंट क्यों बनाना चाहिए? फायदे जान रह जाएंगे हैरान
आपके आधार का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा, सिर्फ 5 स्टेप्स में पता करें