व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स का खास ख्याल रखते हुए वीडियो कॉलिंग में एक शानदार फीचर एड कर दिया है। वीडियो कॉलिंग करते वक्त अब लो-लाइड मोड में भी आप चेहरा साफ देख सकेंगे।
व्हाट्सएप का लो-लाइट मोड का उद्देश्य कम रोशनी वाले वातावरण में कॉल के दौरान वीडियो की क्वालिटी को बेहतर बनाना है।
इस फीचर के इस्तेमाल से चेहरे पर अतिरिक्त रोशनी आती है और चेहरा साफ दिखेगा। यानी रोशनी कम होने पर भी चेहरा साफ दिखेगा।
लो-लाइट मोड के साथ शुरुआत करना आसान है। इसे इनेबल करने के लिए पहले WhatsApp खोलें। फिर वीडियो कॉल करें।
लो-लाइट मोड WhatsApp के iOS और Android दोनों वर्जन पर उपलब्ध है। हालांकि, यह सुविधा Windows WhatsApp ऐप पर उपलब्ध नहीं है।
यूजर्स अभी भी अपने वीडियो कॉल के लिए ब्राइटनेस लेवल को एडजस्ट कर सकते हैं।