Hindi

WhatsApp पर लो-लाइट मोड करें इनेबल, कम रोशनी में भी दिखेगा चेहरा

व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स का खास ख्याल रखते हुए वीडियो कॉलिंग में एक शानदार फीचर एड कर दिया है। वीडियो कॉलिंग करते वक्त अब लो-लाइड मोड में भी आप चेहरा साफ देख सकेंगे।

Hindi

कम रोशनी में भी क्वालिटी वीडियो कॉलिंग

व्हाट्सएप का लो-लाइट मोड का उद्देश्य कम रोशनी वाले वातावरण में कॉल के दौरान वीडियो की क्वालिटी को बेहतर बनाना है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

चेहरा पर लाइट फोकस रहेगा

इस फीचर के इस्तेमाल से चेहरे पर अतिरिक्त रोशनी आती है और चेहरा साफ दिखेगा। यानी रोशनी कम होने पर भी चेहरा साफ दिखेगा।

Image credits: iSTOCK
Hindi

WhatsApp पर लो-लाइट मोड को कैसे इनेबल करें?

लो-लाइट मोड के साथ शुरुआत करना आसान है। इसे इनेबल करने के लिए पहले WhatsApp खोलें। फिर वीडियो कॉल करें।

Image credits: iSTOCK
Hindi

इन स्टेप्स को फॉलो करें...

  • इसके बाद वीडियो फ़ीड को फुल स्क्रीन पर एक्सपैंड करें।
  • फिर लो-लाइट मोड को एक्टिव करने के लिए ऊपर दाएं कोने में 'बल्ब' आइकन पर टैप करें।
  • इसे डिसेबल करने के लिए बल्ब पर फिर से टैप करें।
Image credits: iSTOCK
Hindi

मोबाइल के सभी वर्जन में यह फीचर

लो-लाइट मोड WhatsApp के iOS और Android दोनों वर्जन पर उपलब्ध है। हालांकि, यह सुविधा Windows WhatsApp ऐप पर उपलब्ध नहीं है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

ब्राइटनेस भी कर सकते हैं एडजस्ट

यूजर्स अभी भी अपने वीडियो कॉल के लिए ब्राइटनेस लेवल को एडजस्ट कर सकते हैं।

Image credits: iSTOCK

Discount : आधी कीमत पर मिल रहा iPhone 15 Pro

सोचो नहीं सीधे ऑर्डर करो, 21000 रुपए सस्ता मिल रहा iPhone

लूट लो ! iPhone 15 पर सबसे बड़ी छूट

5000 रु से भी सस्ते हैं 10 मोबाइल फोन, बैटरी-कैमरा जबरदस्त