Hindi

iPhone 15 : 80 हजार वाले आईफोन पर 45000 से ज्यादा का डिस्काउंट

Hindi

आईफोन 15 पर डिस्काउंट

अमेजन (Amazon) पर आईफोन 15 पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। 80 हजार रुपए वाले इस फोन को 34 हजार रुपए तक खरीद सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

आईफोन 15 पर कितना डिस्काउंट

आईफोन 15 का 128GB वैरिएंट 79,600 रुपए में अमेजन पर लिस्टेड है। इस पर 17% की फ्लैट छूट मिल रही है। इसके बाद फोन की कीमत 65,900 रुपए रह जाती है। मतलब 13,700 रुपए की बचत।

Image credits: Twitter X
Hindi

आईफोन 15 पर बैंक डिस्काउंट

अगर आपके पास ICICI बैंक और SBI क्रेडिट कार्ड है तो आप आईफोन 15 पर एक्स्ट्रा 4,000 रुपए का डिस्काउंट पा सकते हैं। तब इस फोन की कीमत 61,900 रुपए तक आ जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

iPhone 15 एक्सचेंज ऑफर

अमेजन आईफोन 15 पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। जिससे ज्यादा बचत का मौका है। 128GB वैरिएंट पर पुराने फोन की कंडीशन के आधार पर 27,525 रुपए तक की मैक्सिमम छूट पा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

iPhone 15 पर कुल ऑफर

इस हिसाब से आईफोन 15 के 128GB वैरिएंट कुल छूट 45,225 की हो जाती है। अगर आप सारे डिस्काउंट का फायदा उठा लेते हैं तो आपको यह फोन 34,375 रुपए में ही पड़ सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

आईफोन 15 के फीचर

2023 में लॉन्च आईफोन 15 की डिजाइन सानदार है। इसमें ग्लास बैक और एल्युमीनियम फ्रेम के साथ IP68 रेटिंग के साथ वाटर-रेसिस्टेंट कंपनी दे रही है। 6.1 इंच का डिस्प्ले HDR10 के साथ आता है

Image credits: Getty
Hindi

आईफोन 15 स्टोरेज ऑप्शन

आईफोन 15 में A16 बायोनिक चिपसेटहै। ये फोन iOS 17 के साथ प्री-इंस्टॉल आ रहा है, जिसे iOS 18.1 तक अपडेट किया जा सकता है। इसमें 6GB तक RAM और 512GB तक स्टोरज ऑप्शन है।

Image credits: Getty
Hindi

आईफोन 15 का कैमरा

आईफोन 15 का कैमरा काफी अच्छा है। इसमें 48MP का वाइड और 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फ्रंट कैमरा 12MP का है।

Image credits: Getty

Whatsapp कैसे बना दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म, 10 फैक्ट

WhatsApp पर लो-लाइट मोड को कैसे इनेबल करें?

Discount : आधी कीमत पर मिल रहा iPhone 15 Pro

सोचो नहीं सीधे ऑर्डर करो, 21000 रुपए सस्ता मिल रहा iPhone