सिर्फ ₹10 हजार में खरीदें iPhone 16, न्यू ईयर से पहले गजब का ऑफर!
Tech News Dec 26 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:social media
Hindi
iPhone 16 पर शानदार ऑफर
Apple का नया वाला आईफोन 16 डिस्काउंट पर मिल रहा है। इसी साल सितंबर में लॉन्च इस फोन पर फ्लिपकार्ट पर गजब का ऑफर चल रहा है। इस प्रीमियम फोन को एकदम सस्ते में खरीदने का मौका है।
Image credits: Apple
Hindi
iPhone 16 Discount
आईफोन 16 के 128GB वैरिएंट 79,990 रुपए में लॉन्च हुआ। इसका 256GB 89,990 रुपए और 512GB 1,09,990 रुपए में आता है लेकिन अभी इस फोन को 20,000 की छूट पर ले सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
iPhone 16 Offers
फ्लिपकार्ट आईफोन 16 हैंडसेट पर 60,600 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। अगर आप इसका पूरा फायदा उठा लेते हैं तो लेटेस्ट आईफोन सिर्फ 19,390 रुपए में मिल जाएगा।
Image credits: freepik
Hindi
iPhone 16 पर बैंक ऑफर
एक्सचेंज ऑफर पुराने फोन की वैल्यू, मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करता है। आईफोन 16 पर एक्सचेंज ऑफर के अलावा 5-12% का बैंक ऑफर भी मिल रहा है, जो फोन को और भी सस्ता बनाता है।
Image credits: Apple
Hindi
आईफोन 16 पर कितनी छूट मिलेगी
अगर एक्सचेंज ऑफर का 60,600 का पूरा लाभ आपको मिल जाए और बैंक ऑफर का 12% छूट (9,598 रु) तो दोनों को मिलाकर आपका टोटल डिस्काउंट 70,198 रुपए हो जाएगी।
Image credits: freepik
Hindi
सिर्फ 10 हजार में आ जाएगा आईफोन 16
इस हिसाब से सारे डिस्काउंट पाने के बाद आईफोन 16 के 128GB वैरिएंट जिसकी कीमत 79,990 रुपए है, वो आपको 9,792 रुपए यानी करीब 10 हजार रुपए में मिल सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
iPhone 16 की खूबियां
6.1 इंच का OLED डिस्प्ले, 48MP फ्यूजन कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 12MP ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा, A18 बायोनिक चिप पर फोन चलता है। इसमें इंटेलिजेंस का अच्छा इस्तेमाल हुआ है।