सिर्फ 20 हजार रुपए में आईफोन...है ना कमाल का ऑफर
Hindi

सिर्फ 20 हजार रुपए में आईफोन...है ना कमाल का ऑफर

एंड्रॉयड की कीमत में आईफोन
Hindi

एंड्रॉयड की कीमत में आईफोन

अमेजन पर iPhone 13 काफी सस्ते में मिल रहा है। इस फोन को आप सिर्फ 20 हजार रुपए में खरीद सकते हैं।

Image credits: Getty
iPhone 13 Discount Offers
Hindi

iPhone 13 Discount Offers

आईफोन 13 का 128GB वैर‍िएंट अमेजन पर 59,600 रुपए में ल‍िस्‍ट है। इस फोन पर 27% की छूट मिल रही है, इस तरह इस फोन की कीमत 43,499 रुपए हो जाती है।

Image credits: pexels
आईफोन 13 पर एक्सचेंज ऑफर
Hindi

आईफोन 13 पर एक्सचेंज ऑफर

आईफोन 13 पर अमेजन 22,800 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। अगर आपका फोन अच्छी कंडीशन और ब्रांड का है और एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलता है तो सिर्फ 22,699 रु में आ जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

EMI पर खरीद सकते हैं आईफोन 13

अमेजन से आप आईफोन 13 ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। आपकी हर महीने की EMI सिर्फ 1,958 रुपए आएगी।

Image credits: Getty
Hindi

iPhone 13 क्यों है खास

साल 2021 में यह फोन आया था। इसमें एल्‍युमीन‍ियम फ्रेम के साथ बैक साइड में ग्‍लास पैनल है। पानी-धूल के ल‍िए IP68 रेट‍िंग दी गई है। इस फोन की स्क्रीन 6.1 इंच का सुपर रेटीना XDR है।

Image credits: Getty
Hindi

आईफोन 13 में कितना रैम है

A15 बायोन‍िक च‍िपसेट और 5nm टेक्‍नोलॉजी पर तैयार इस फोन में 4GB RAM और 512 GB तक स्टोरेज है, जो इसे काफी खास बनाता है।

Image credits: Getty
Hindi

आईफोन 13 का कैमरा

आईफोन 13 में फोटो और वीडियो के लिए बैक साइड में 12MP + 12MP का सेंसर लगा हुआ है। ल्‍फी और वीड‍ियो कॉल के ल‍िए फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का है।

Image credits: Getty

महाकुंभ जाएं, आस्था की डुबकी लगाएं, लेकिन न करें ऐसी गलती, वरना...

टेंशन फ्री होकर महाकुंभ में करें स्नान, AI रखेगा आपका ध्यान!

एक इशारे पर होगा घर का सारा काम! AI बदलने वाला है आपकी दुनिया

स‍िर्फ ₹10 हजार में खरीदें iPhone 16, न्यू ईयर से पहले गजब का ऑफर!