13 जनवरी से संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आगाज हो जाएगा। 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने दूर-दूर से श्रद्धालु आएंगे।
महाकुंभ में ठहरने के लिए होटल, धर्मशाला और टेंट सिटी की ऑनलाइन बुकिंग चल रही है। इसे लेकर साइबर ठग भी एक्टिव हो गए हैं। होटल या टेंट सिटी कॉटेज बुकिंग के नाम पर ठगी कर रहे हैं।
बुकिंग के नाम पर चल रही साइबर ठगी को लेकर यूपी पुलिस ने सतर्कता बरतने को लेकर आगाह किया है। सोशल मीडिया हैंडर X पर एक वीडियो पोस्ट कर अलर्ट रहने को कहा है।
महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं को ठगने के लिए फर्जी वेबसाइट्स बने हैं। सस्ते दाम पर होटल या कॉटेज बुकिंग का लालच देकर एडवांस पेमेंट ले रहे हैं। इस तरह अपने जाल में फंसा रहे हैं।
कुछ दिनों पहले ही प्रयागराज पुलिस ने 4 ऐसे लोगों को पकड़ा, जो फर्जी वेबसाइट से श्रद्धालुओं को शिकार बना रहे थे। टेंट सिटी में कॉटेज और होटल बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी कर रहे थे।
महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यूपी सरकार और प्रशासन ने प्रयागराज के रजिस्टर्ड होटल, धर्मशाला और गेस्ट हाउस की लिस्ट जारी की है। इन्हीं की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करें।
महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी बनाई गई है। निगम की ऑफिशियल वेबसाइट और महाकुंभ एप पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग के लिए पुलिस एडवाइजरी फॉलो करें।
फर्जी वेबसाइट्स और सोशल मीडिया विज्ञापनों के जाल में न फंसे, किसी वेबसाइट के URL में 'https' जरूर देखें, अगर वेबसाइट में सिर्फ http लिखा हो तो न खोलें, सस्ते दाम के लालच में नआएं।
ऑनलाइन ठगी या महाकुंभ में किसी समस्या पर प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने हेल्पलाइन नंबर 1920 पर मदद मांग सकते हैं। नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत करें।