बिना टॉवर के मोबाइल से कीजिए बात, चलाइए इंटरनेट
Hindi

बिना टॉवर के मोबाइल से कीजिए बात, चलाइए इंटरनेट

एलन मस्क सैटेलाइट इंटरनेट लेकर आ रहे हैं। 27 जनवरी से उनकी महत्वाकांक्षी डायरेक्ट टू सेल सैटेलाइट योजना का पायलट प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है।

सैटेलाइट से अब सीधे मोबाइल जुड़ेगा
Hindi

सैटेलाइट से अब सीधे मोबाइल जुड़ेगा

मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के सैटेलाइट इंटरनेट डिवीजन स्टारलिंक ने ‘डायरेक्ट-टू-सेल सैटेलाइट’ योजना का प्लान किया है।

Image credits: Getty
मोबाइल यूजर्स को सैटेलाइट से इंटरनेट सर्विस
Hindi

मोबाइल यूजर्स को सैटेलाइट से इंटरनेट सर्विस

इस टेक्निक से दुनिया भर में मोबाइल फोन यूजर्स को सीधे सैटेलाइट से इंटरनेट सर्विस दी जाएगी।

Image credits: Getty
जहां टॉवर नहीं वहां भी मिलेगा नेटवर्क
Hindi

जहां टॉवर नहीं वहां भी मिलेगा नेटवर्क

इससे ऐसे इलाकों में नेटवर्क पहुंच सकता जहां पारंपरिक मोबाइल टावर नहीं है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

डायरेक्ट टू सेल सैटेलाइट स्कीम होगा लांच

डायरेक्ट टू सेल सैटेलाइट योजना के तहत, लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में स्थापित सैटेलाइट सीधे स्मार्टफोन और अन्य मोबाइल उपकरणों से जुड़ेंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

पहाड़ों से लेकर रेगिस्तान तक हर जगह शानदार नेटवर्क

यह तकनीक पहाड़ों, रेगिस्तानों, समुद्री क्षेत्रों और उन गांवों में नेटवर्क उपलब्ध कराएगी, जहां अब तक कोई सुविधा नहीं थी।

Image credits: Freepik
Hindi

प्राकृतिक आपदा भी नेटवर्क में बाधा नहीं

प्राकृतिक आपदाओं या आपातकाल के समय जब मोबाइल टावर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, तब यह सैटेलाइट नेटवर्क संचार का सबसे प्रभावी साधन बन सकता है।

Image credits: social media
Hindi

एलन मस्क करने जा रहे इंटरनेट क्रांति

ऐसे स्थान जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंच पाता, अब इस तकनीक से कवर हो जाएंगे।

Image credits: social media

सिर्फ 20 हजार रुपए में आईफोन...है ना कमाल का ऑफर

महाकुंभ जाएं, आस्था की डुबकी लगाएं, लेकिन न करें ऐसी गलती, वरना...

टेंशन फ्री होकर महाकुंभ में करें स्नान, AI रखेगा आपका ध्यान!

एक इशारे पर होगा घर का सारा काम! AI बदलने वाला है आपकी दुनिया