Tata Group का स्टॉक बनाएगा मालामाल, हर शेयर पर होगा ₹3100 का प्रॉफिट!
Hindi

Tata Group का स्टॉक बनाएगा मालामाल, हर शेयर पर होगा ₹3100 का प्रॉफिट!

टाटा के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश
Hindi

टाटा के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश

शेयर बाजार में गिरावट के बीच ब्रोकरेज फर्म टाटा ग्रुप के एक शेयर पर बुलिश हैं। टाटा की रिटेल सेक्टर की कंपनी Trent Ltd के शेयर को खरीदने की सलाह दी है।

Image credits: Freepik@poppet07
Trent Share Price
Hindi

Trent Share Price

मंगलवार, 25 फरवरी को ट्रेंट के शेयर में 2.41% की गिरावट आई और यह 4,944 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@madushankalm
Trent Share Price Target
Hindi

Trent Share Price Target

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs टाटा ट्रेंट के शेयर पर बुलिश हैं। इस पर बाय रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका टारगेट 8,120 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 60% ज्यादा है।

Image credits: Freepik
Hindi

Trent Share में कितना मुनाफा होगा

मंगलवार को टाटा ट्रेंट के शेयर के क्लोजिंग रेट और टारगेट प्राइस के हिसाब से हर शेयर पर निवेशकों को लॉन्ग टर्म में 3,176 रुपए का जबरदस्त मुनाफा हो सकता है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

Trent शेयर पर क्यों लगाएं दांव

ब्रोकरेज Goldman Sachs का कहना है कि ट्रेंट के स्टोर सेल्स उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और तेजी से आगे बढ़ रेह हैं। कई स्टोर्स ने 12-15 महीनों में जबरदस्त बिक्री की है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

ट्रेंट का नए स्टोर्स खोलने का प्लान

ट्रेंट ने Zudio स्टोर्स के पास नए स्टोर्स खोलने की स्ट्रैटजी बनाई है। FY26 में स्टोर पोर्टफोलियो ऑप्टिमाइजेशन का असर कम रह सकता है। आक्रामक विस्तार नीति से फायदा मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

न BF, ना Partner...यहां इस एक चीज से इश्क फरमा रहीं लड़कियां!

बिना टॉवर के भी कहीं भी मोबाइल का नेटवर्क, तेज इंटरनेट

सिर्फ 20 हजार रुपए में आईफोन...है ना कमाल का ऑफर

महाकुंभ जाएं, आस्था की डुबकी लगाएं, लेकिन न करें ऐसी गलती, वरना...