Offer: 50% डिस्काउंट पर मिल रहा Samsung का ये बेहतरीन फोन, जानें कहां?
Hindi

Offer: 50% डिस्काउंट पर मिल रहा Samsung का ये बेहतरीन फोन, जानें कहां?

Flipkart में सैमसंग मोबाइल पर शानदार ऑफर
Hindi

Flipkart में सैमसंग मोबाइल पर शानदार ऑफर

Flipkart फरवरी महीने के आखिर में एक शानदार ऑफर दे रहा है। इसके तहत Samsung Galaxy S23 5G मोबाइल 50% डिस्काउंट पर मिल रहा है।

Image credits: Getty
50% डिस्काउंट में मिल रहा Samsung का ये शानदार फोन
Hindi

50% डिस्काउंट में मिल रहा Samsung का ये शानदार फोन

फ्लिपकार्ट ने इन दिनों Flipkart Month End Mobile Festival Sale शुरू की है, जिसमें 28 फरवरी तक सैमसंग गलैक्सी S23 5G मोबाइल बेहद सस्ते रेट में खरीद सकते हैं।

Image credits: Getty
सिर्फ 39,999 रुपए में मिल रहा Samsung Galaxy S23 5G
Hindi

सिर्फ 39,999 रुपए में मिल रहा Samsung Galaxy S23 5G

इस सेल के तहत Samsung Galaxy S23 5G मोबाइल फोन महज 39,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Image credits: Twitter
Hindi

लॉन्चिंग के वक्त 74,999 रुपए थी शुरुआती कीमत

Samsung Galaxy S23 5G मोबाइल फोन जब लॉन्च हुआ था, तो इसकी शुरुआती कीमत 74,999 रुपए थी। यानी इस पर करीब 50% तक की छूट मिल रही है।

Image credits: Getty
Hindi

सैमसंग गलैक्सी S23 5G की खासियत

सैमसंग गलैक्सी S23 5G में 6.1 इंच फुल HD+ डिस्प्ले मिलता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला विक्टस 2 लगाया गया है।

Image credits: X Twitter
Hindi

8GB RAM के साथ Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर

सैमसंग गलैक्सी S23 5G मोबाइल में 8 जीबी रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 2 प्रॉसेसर आता है।

Image credits: Twitter
Hindi

50, 10 और 12 मेगापिक्सल के तीन कैमरा

Samsung Galaxy S23 5G मोबाइल तीन कैमरों के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। इसके अलावा दूसरा कैमरा 10 और तीसरा 12 मेगापिक्सल का है।

Image credits: X Twitter
Hindi

3900 mAh की बैटरी, 4 कलर में मौजूद है फोन

सैमसंग गैलेक्सी S23 5G मोबाइल की बैटरी की बात करें तो इसमें 3900 mAh की लीथियम ऑयन बैटरी है। ये फोन 4 कलर क्रीम, ग्रीन, लैवेंडर और फैंटम ब्लैक कलर में मौजूद है।

Image credits: Freepik

Tata Group का स्टॉक बनाएगा मालामाल, हर शेयर पर होगा ₹3100 का प्रॉफिट!

न BF, ना Partner...यहां इस एक चीज से इश्क फरमा रहीं लड़कियां!

बिना टॉवर के भी कहीं भी मोबाइल का नेटवर्क, तेज इंटरनेट

सिर्फ 20 हजार रुपए में आईफोन...है ना कमाल का ऑफर